India News (इंडिया न्यूज़), Ayushmann Khurrana New Song, मुंबई: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग में भी माहिर हैं। बता दें कि उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं। उनकी सिंगिंग को लोग काफी पसंद करते हैं। अब इसी बीच आयुष्मान खुराना अपने नए सॉन्ग ‘रातां कालियां’ (Raatan Kaaliyan) की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। आयुष्मान का ये गाना मंगलवार, 4 जून यानी आज रिलीज हो गया है। इस नए गाने को लोग काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहें हैं। रिलीज होने के साथ ही आयुष्मान खुराना का ये गाना सोशल मीडिया पर छा गया है।
आयुष्मान खुराना का नया गाना हुआ रिलीज
आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना ने अपने ट्विटर पर ‘रातां कालियां’ गाना शेयर किया है। इस गाने को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मेरे दिल का ये छोटा-सा टुकड़ा आज से तुम्हारा है। बिल्कुल नया ट्रैक अब रिलीज हो गया है।”
बता दें कि इस सॉन्ग में धुन रोचक कोहली ने दी है। वहीं इसके बोल गुरप्रीत सैनी और गौतम शर्मा ने लिखे हैं। आयुष्मान खुराना ने मीडिया से बातचीत में इस गाने के बारे में कहा, “मुझे उम्मीद है कि ये गाना लोगों की प्लेलिस्ट का एक पसंदीदा हिस्सा बन जाएगा। मेरे दोस्त रोचक कोहली के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा से ही खास रहा है।”
इस मूवी में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना
बता दें कि आयुष्मान खान इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहें हैं। एक्टर जल्द ही फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी दिखाई देंगी। ये फिल्म 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।