India News (इंडिया न्यूज़), Dream Girl 2, दिल्ली: आयुष्मान खुराना की जल्द आने वाली फिल्म “ड्रीम गर्ल 2” का फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार है और अब फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इसी बीच आयुष्मान ने फिल्म को लेकर अपनी पहली झलक फैंस के सामने पेश कर दी है। आयुष्मान ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह पूजा के किरदार में नजर आ रहे हैं।

आयुष्मान ने रिवील की लुक

बता दे कि आयुष्मान खुराना ने अपने फैंस के लिए ड्रीम गर्ल का लुक रिवील कर दिया है। आयुष्मान इस फिल्म में डबल रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं। जिसे जानने के बाद फैंस उनकी दूसरी लुक को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थे। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर दिया है। जिसमें मिरर के एक तरफ लिपस्टिक लगाते हुए और दूसरी तरफ लिपस्टिक हाथ में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। जिसे देखकर साफ पता चलता है कि वह फिल्म में आयुष्मान डबल रोल में नजर आ सकते हैं।

फैंस का रिएक्शन आया सामने

वहीं पोस्टर की रिलीज होने के बाद फैंस का रिएक्शन भी सामने आ चुका है। जिसमें से एक यूजर ने लिखा ‘एक आदमी मेकअप, स्कर्ट और विग में इतना सुंदर कैसे लग सकता है’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘मजा आ गया’

कब होगी फिल्म रिलीज

वही फिल्म के बारे में बात करें तो आयुष्मान खुराना की यह फिल्म जैसे एकता कपूर और शोभा कपूर के प्रोडक्शन द्वारा बनाया जा रहा है। इस 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के अंदर आयुष्मान खुराना के अलावा अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नू कपूर, विजय राज और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़े: शाहरुख और थलापति विजय के साथ दिखेगी जुगलबंदी, फिल्म जवान में एक्शन करते आएगें नजर