India News (इंडिया न्यूज़), Babil Look, दिल्ली: इरफान खान के किस दुनिया से जाने के बाद उनकी यादें आज भी फैंस के साथ जुड़ी हुई है। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। जो एक्टिंग के साथ एक बेहतरीन अभिनेता होने की मिसाल को भी कायम करती है। वहीं अब उनके बेटे के रूप में एक नया एक्टर इंडस्ट्री को मिला है। जो आए दिन अपने पिता की याद दिलाता ही रहता है।
पिता के कपड़े पहन सपोर्ट हुआ बेटा
बता दे की हाल ही में इरफान खान के बेटे बाबिल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर का आउटफिट पहना था। जिसमें ब्लू प्रिंटेड शर्ट और ब्लू ओपन पेंट्स थी। इसके अलावा उन्होंने छोटा सा बैग और चश्मे के साथ टोपी पहनी हुई थी।
खास बात बताएं तो यह पेंट उनके पिता इरफान खान की थी और इसका खुलासा उन्होंने खुद बाबिल ने किया। हमारे इंडिया न्यूज़ की टीम द्वारा सपोर्ट किए गए बाबिल ने बताया कि “यह बाबा की पेंट है” इस दौरान का वीडियो भी अब काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जल्द आने वाले हैं इस फिल्म में नजर
बता दे की बाबिल को जल्द ही नेटफ्लिक्स के शो में देखा जाने वाला है। जिसकी डेट को भी अनाउंस कर दिया गया है। बता दे कि यह सीरीज 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर देखी जाएगी। वहीं इसके अंदर बाबिल के अलावा कई और बड़े अभिनेता भी नजर आ रहे हैं। जिनमें आर माधवन, कायके मेनन, दिव्यन्दु जैसे बड़े सितारों को देखा जाएगा।
ये भी पढे़:
- Koffee With Karan 8: कॉफी विद करण से दीपवीर के 5 यादगार पल, जीत रहे फैंस के दिल
- Ration Scam: ममता बनर्जी के मंत्री पर ED का शिकंजा, इस घोटाले में किया गिरफ्तार
- PET परीक्षा को लेकर मुजफ्फरनगर प्रशासन अलर्ट मोड में, 26 केंद्रों पर 50 हजार छात्र देंगे परीक्षा