India News (इंडिया न्यूज़), Rubina Dilaik pregnancy दिल्लीटीवी सिरियल की ‘छोटी बहू’ ऊर्फ रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कई दिनों से जोरशोर से चर्चा हो रही है कि रुबीना 4 महीने की प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक इससे जुड़ा कोई भी पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया हैं, लेकिन हालही में रुबीना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ-साफ नजर आ रहा है। ये एक्ट्रेस का पहला वीडियो है, जिसमें वो अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं।

रुबीना दिलैक का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में रुबीना दिलैक प्लेन में सामान रखती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनका बेबी बंप साफ दिखाई दो रहा हैं। इस वीडियो में रुबीना खुद का वीडियो बना रही हैं और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। जिसे देखने के बाद रुबीना के फैंस काफि खुश हैं।

क्यों छिपा रही थी रुबीना अपनी प्रेग्नेंसी ?

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा हैं कि हेल्थ इश्यूज के कारण उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी दुनिया की नजरों से छिपाई हुई थी। इसके साथ ही दोनों अपनी पर्सन लाइफ को भी प्राइवेट रखना चाहते हैं। फिलहाल वे अपने इस खूबसूरत फेज को इंजॉय कर रहे हैं। इसके अलावा बता दे की इन दिनों रुबीना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं।अपने लेटेस्ट वीडियो मे भी वो सिर्फ अपना चेहरा दिखा रही हैं। और उनकी पिछली कई फोटोज में वो अपना पेट छिपाती नजर आ रही हैं।

उजड़ने वाली थी ‘छोटी बहू’ की बसी बसाइ शादी!

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में शादी की थी। दोनों ‘बिग बॉस 14’ में साथ नदर आए थे जिस दौरान रुबिना ने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी मैरिज में बहुत प्रॉब्लम्स चल रही थीं और वे कुछ समय बाद तलाक भी लेने वाले थे, लेकिन इस शो में आकर वो अपने रिश्ते को एक मौका देने चाहते हैं।