India News (इंडिया न्यूज़), Surinder Shinda Passes Away, दिल्ली: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें की फेमस सिंगर सुरिंदर शिंदा का 64 साल की उम्र में लुधियाना के डीएमसीएच अस्पताल में बुधवार के दिन सुबह निधन हो गया है। वहीं बता दें की सुरिंदर काफी समय से बीमार चल रहें थे और अब उनके निधन के बाद पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ने लगी है। इसके साथ ही कई सेलेब्स और फैंस ने सुरिंदर शिंदा को याद कर उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली दी हैं।
बता दें की सुरिंदर शिंदा को डीएमसीएच अस्पताल में एडमिट करने से पहले उन्हें रेसपिरेटरी इंफेक्शन के कारण दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं अस्पताल में होने के बाद भी हालत में कोई सुधार ना होने पर उन्हें डीएमसीएच अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्पिटल के अधिकारियों ने कहा कि शिंदा को एक हफ्ते से ज्यादा समय से पहले अस्पताल के पल्मोनरी केयर वार्ड में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। इसके साथ ही बताया गया कि मरीज की बुधवार सुबह 7:30 बजे अस्पताल में मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के कारण मौत हो गई।
शिंदा की बात करें तो वह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी जाना माना नाम थे। उन्होंने कई हि़ट गानों अपनी अवाज में गाया है। उनक् गानों में ‘पुत्त जट्टां दे’, ‘जट्टा जियोना मोर’, ‘काहर सिंह दी माउट’ जैसे गाने शामिल हैं। इसके साथ ही वह ‘ऊंचा दर बेब नानक दा’ और ‘पुत्त जट्टां दे’ जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम कर चुके है। इसके साथ ही बता दें की सुरिंदर शिंदा फेमस पंजाबी सिंगर कुलदीप मानक के कलीग थे और उन्होंने दिवंगत अमर सिंह चमकीला को म्यूजिक में बड़ा नाम बनाने में भी मदद की थी।
बता दें की शिंदा का असली नाम सुरिंदर पाल धम्मी था। वहीं उनके परिवार में उनका बेटा मनिंदर शिंदा भी है। सिंगर का जन्म 20 मई 1954 को हुआ पंजाब के जालंधर में हुआ था। उन्होंने अपनी भावपूर्ण और सशक्त आवाज़ से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री पर एक छाप छोड़ी थी। उन्होंने अनगिनत गानों में जान फूंक दी और अपनी अनूठी शैली और मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस से ऑडियंस का दिल जीत लिया था।
ये भी पढ़े: ‘सुपर डांसर – चैप्टर 3’ के खिलाफ जारी की गई कंप्लेंट, NCPCR ने ट्वीट कर दिया शो पर उठाए सवाल
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…
Benefits of Guava Leaves: अमरूद के पत्ते हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वाल्मीकिनगर…
India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…