India News (इंडिया न्यूज़), Singer Rapper Viruss: गायक रैपर वायरस ने 2017 में इंडी गाने – ‘बम भोले’ से लाखों दिलों में अपना घर किया था। गायक को अपनी गानों की पसंद के लिए जाना जाता हैं। हाल ही में इंडिया न्यूज के साथ बातचीत में गायक ने अपने प्रोजेक्ट, काम और वर्कफ्रंट को लेकर कई सारे खुलासे किए। इसी बातचीत में सिंगर ने अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर भी खुलकर बात की और एक्टर के काम की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही सिंगर ने एक्टर के सुबह उठने की आदत पर भी एक्टर की तारीफ की। बता दें की नवरात्री में गाना गानें को लेकर गायक ने इस गाने के पिछे की कहानी के बारे में भी खुलकर बात की। अपनी बातचीत के दौरान सिंगर ने अपने भक्ति गानों को नए नौजवानों के लिए गानें की भी बात की। इसके साथ ही सिंगर ने कहा की उनके गानों में माताओ-बेटियों- बहनों के लिए भी एक संदेश दिखाया हैं।

अपनी बातचीत के दौरान सिंगर ने RCB की जीत के लिए विराट कोहली को भी मोटिवेट किया और कहा की वह चाहते हैं की इस बार IPL का कप विराट ही लेकर आए।

बर्थडे पर डिनर डेट पर निकले Virat-Anushka, यहां देखें शानदार डाइनिंग की झलक -Indianews