India News (इंडिया न्यूज़), Barbie On OTTदिल्लीदुनिया भर में कमाई करने के बाद हॉलीवुड फिल्म बार्बी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आ चुकी है। बता दे की अमेजॉन प्राइम वीडियो पर बार्बी को रिलीज कर दिया गया है, हालांकि प्राइम वीडियो पर सभी सब्सक्राइबर अभी फिल्म को नहीं देख सकता है। फिल्म को घर बैठे देखने के लिए दर्शन को करीब ₹500 खर्च करने पड़ेंगे।

इस साल ही रिलीज हुई थी फिल्म

जैसा कि आपको पता है कि 21 जुलाई को दुनिया भर में बार्बी को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में मार्गट रॉबी, रयान गॉसलिंग और विल फेरेल फिल्म में कलाकार मौजूद है। वही फिल्म ने दुनिया भर में 140 करोड़ डॉलर से ज्यादा का बिजनेस किया था। हालांकि अभी भी फिल्म सिनेमाघर में लगी हुई है। बावजूद इसके मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया है और दर्शक उसे ओटीटी पर देखने के लिए 499 रुपए घर बैठे भर सकते हैं।

ट्रोल भी हुई थी फिल्म

वहीं फिल्म को काफी ट्रोल भी किया गया था क्योकि कई लोगों इस फिल्म को अपने बच्चों के साथ देखने गए थे। जिसके बाद उन्हें ऐहेसास हुआ की यह फिल्म बच्चों के लिए नहीं है। जिस वजह से फिल्म को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था और आरोप लगाया था कि बार्बी नाम देकर फिल्म मेकर्स लोगों को छल रहें है। जिस वजह से फिल्म को कई देशों में बॉयकोट भी कियी गयी था।

 

ये भी पढ़े: