India News (इंडिया न्यूज़),Arhaan Khan Birthday, दिल्ली: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मलाइका अरोड़ा 49 साल की होने के बावजूद, बॉलीवुड की आज की नई एक्‍ट्रेस को अपने फिटनेस से मात दिया करती है। मलाइका अपनी फिटनेस और टोन्‍ड बॉडी से हर किसी को हैरान कर आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है। मलाइका अरोड़ा बेशक एक्टिंग के दम पर बड़े पर्दे पर कोई खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन अपनी सिजलिंग हॉट अदाओं से आज भी फैंस पर जादू चलाती रहती है। साथ ही मलाइका अपनी परफेक्ट बॉडी और टोन्ड फिगर से आज भी कई लोगों को आकर्षित करती है।

20 वां जन्म दिन मना रहे अरहान

बता दें, मलाइका का परफेक्ट फिगर देख कोई नहीं कह सकता है की वो एक 20 साल के बेटे की मां है। जी हां मलाइका और अरबाज के इकलौते बेटे अरहान खान आज अपना 20 जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें, 12 मई 2002 को मलाइका और अरबाज के इकलौते बेटे अरहान का जन्म हुआ था।

जल्द डायरेक्शन करते नजर आएंगे अरहान

अरहान को स्टारकिड होने के नाते स्टारडम बचपन से ही मिला है लेकिन बच्पन में ही मलाइका और अरबाज  के तलाक की वजह से उन्हें कभी भी उन्हें मम्मी-पापा का प्यार एक साथ नहीं मिल सका। लेकिन तलाक होने के बाद भी अरहान मलाइका और अरबाज के बीच के एक ऐसी कड़ी है जिस वजह से दोनों अक्सर साथ नजर आते रहते हैं। फिलहाल बता दें अरहान खान अमेरिका में हैं। और वो जल्द ही अपने पिता अरबाज खान की तरह डायरेक्शन के फील्ड में काम करते नजर आएंगे।

Also Read:  बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस 35 साल की उम्र के बाद बनीं मां