मनोरंजन

सुसाइड करने से पहले नितिन देसाई ने किए थे ऑडियो रिकॉर्ड, चार लोगों के नाम आए सामने

India News (इंडिया न्यूज़), Art Director Nitin Chandrakant Desai Suicide Case Update: बॉलीवुड आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई सुसाइड मामले की जांच में जुटी रायगढ़ पुलिस को नितिन देसाई के मोबाइल फोन से एक ऑडियो क्लिप मिला है। सूत्रों का कहना है कि ऑडियो क्लिप में 4 लोगों के नाम शामिल हैं। सुसाइड करने से पहले नितिन देसाई ने ऑडियो रिकॉर्ड किया था और उसमें चार नामों के जिक्र की बात सामने आई है।

सुबह अपने स्टूडियों में लटके मिले नितिन देसाई

आपको बता दें कि नितिन देसाई का शव आज उनके ही स्टूडियो (एनडी स्टूडियो) में पंखे से लटका मिला। सूत्रों ने बताया कि नितिन देसाई रात करीब 10 बजे अपने कमरे में गए थे। सुबह जब वो देर तक बाहर नहीं आए तो दरवाजा खटखटाया गया। देर तक दरवाज़ा नहीं खुला तो खिड़की से अंदर देखा गया। तब सुबह करीब 9 बजे वहां मौजूद लोगों को पता चला कि नितिन देसाई ने आत्महत्या कर ली है।

पुलिस ने शुरु की जांच

रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घारघे ने बताया कि रायगढ़ के खालापुर पुलिस स्टेशन में एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा फोरेसिंक की टीमें और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर मौजूद है। पुलिस का कहना है कि वो इस मामले की हर एंगल से जांच कर रहें हैं।

जल्द होगी पूछताछ

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुसाइड से पहले ऑडियो क्लिप में जिन 4 लोगों का नाम नितिन देसाई ने लिया है, उनसे जल्द पूछताछ की जाएगी। कागज़ी कार्यवाही पूरी होने के बाद सभी तार लोगों को पुलिस समन भेजेगी। इसके अलावा पुलिस ने मोबाइल फोन को फोरेंसिक टीम के पास भेज दिया है। पुलिस पता लगा रही है कि क्या फोन से कोई डेटा मिसिंग तो नहीं।

कर्ज में डूबे थे नितिन देसाई

बताया गया कि नितिन देसाई आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। उन्होंने बैंक से 180 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, जो कि ब्याज़ के साथ लगभग 250 करोड़ रुपये हो गया था। नितिन देसाई ने जिस कंपनी से कर्ज लिया था, उसने वसूली के लिए लीगल कदम भी उठाए थे। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने कलेक्टर को भी पत्र लिखा था और मांग की थी कि वसूली के लिए नितिन देसाई का स्टूडियो जब्त किया जाए।

 

Read Also: 93 साल के नाना संग रणवीर सिंह ने ‘झुमका’ गाने पर लगाए ठुमके, सेलेब्स ने की तारीफें (indianews.in)

Nishika Shrivastava

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

24 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago