India News (इंडिया न्यूज़), Bhojpuri Stars In Bigg Boss , दिल्ली: बिग बॉस टीवी पर आने वाले सबसे लोकप्रिय रिएलटी शो में से एक है। नवंबर 2006 में शुरू होने वाले बिग बॉस के अभी तक 15 सीजन हो चुके हैं और 16वें सीजन के सक्सेसफुल होने के बाद, बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन भी अब 17 जून से जियो सिनेमा पर ग्रैंड प्रीमियर हो चुका है।
इस रिएलटी शो में अभी तक कई भोजपुरी सितारे भी हिस्सा ले चुके हैं। लेकिन अभी तक बिग बॉस के पिछले 16 सीजन में और पहले बिग बॉस ओटीटी’ सीजन में से भोजपुरी जगत का कोई भी सितारा बिग बॉस जीत नहीं पाया है। तो चलिए,आज हम आपको इस आर्टिकल मे ऐसे ही भोजपुरी सितारे के बारे में बताते है, जो अभी तक बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं।
रवि किशन
दिनेश लाल यादव
मनोज तिवारी
खेसारी लाल यादव
मोनालिसा
अक्षरा सिंह
यह भी पढ़ें: नम्रता मल्ला ने ब्रालेट की चेन खोलकर दिए किलर पोज, एक्ट्रेस की अदाओं ने गर्मी में बढ़ाई और गर्मी