India News (इंडिया न्यूज़),Aditi Rao, दिल्ली:  मुहम्मद सालेह अकबर हैदरी और राजा जे. रामेश्वर राव  जैसे दो अलग-अलग भारतीय शाही परिवारों से ताल्लुक रखने वाली। औऱ साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इन दिनों कान्स में अपना जलवा बिखेर रही हैं।

ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन में बला की खूबसूरत दिखी अदिति

बता दें, बीते दिनों फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल के 76वें सीजन में अदिति ने रेड कारपेट पर लाइट ब्लू गाउन पहन अपने लुक से हर किसी को इंप्रेस कर दिया है। जिसकी लेटेस्ट तस्वीरें अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में अदिति बला की खूबसूरत लग रही है। साथ ही अभिनेत्री द्वारा शेयर तस्वीरों में ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन के साथ खुले बालो और खूबसूरत हील्स देख उनके फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर तारीफ कर रहे है। बता दें इस साल अदिति का ये दूसरी कान्स सफर है।

अदिती का कान्स लुक देखे-

 यह भी पढ़ें:  अबू धाबी में आज से शुरु होगा IIFA 2023, 25,000 हजार लोग हो सकते है शामिल