इंडिया न्यूज ( India News): (Bengali actress Suchandra Dasgupta passed away) फिल्म जगत से दिल को तोड़ने वाली खबर सामने आई है। बंगाली फिल्मों की मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता का भिषण रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है।  एक्ट्रेस की मौत की खबर से परिवार से लेकर इंडस्ट्री तक हर कोई सदमे में है। बता दे सुचंद्रा दासगुप्ता अभी सिर्फ 29 साल की थी। एक्ट्रेस की जान एक बाइक एक्सीडेंट में चली गई। इस मामले में पुलिस ने अपने औपचारिक बयान में बताया है कि कैसे ये एक्सीडेंट हुआ। फिलहाल क्या जांच चल रही है।

शूटिंग से घर लौट रही थी एक्ट्रेस

बता दे शनिवार (19 मई)  की रात एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता शूटिंग से घर लौट रही थी। घर आने के लिए एक्ट्रेस ने ड्राइविंग ऐप से बाइक बुक की थी। दासगुप्ता अभी रास्ते में थीं तभी उनकी बाइक के सामने अचानक एक साइकिल वाला आ गया, जिसकी वजह से  ड्राइवर ने ब्रेक मारी। तभी एक्ट्रेस उछलकर दूर जा गिरी, तभी पास से गुजर रही लोरी जबरदस्त टक्कर मार दी। इस भयानक एक्सीडेंट में सुचंद्रा दासगुप्ता की जान चली गई।

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को कर लिया है गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस ने उस समय हेलमेट भी लगाया हुआ था, मगर जब अचानक ब्रेक लगी तो वह दूर उछलकर गिर गिरी और हेलमेट भी दूर जा गिरा। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है।

इंडस्ट्री का उभरता सितारा थीं सुचंद्रा

सुचंद्रा दासगुप्ता के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे के बारे में जानकर हर कोई सदमे में हैं। उन्होंने कई शोज में छोटे-मोटे रोल निभाए हैं। वह इंडस्ट्री का उभरता सितारा थीं। उन्होंने ‘बिस्वरूप बंद्योपाध्याय’ और मोहना मैती स्टारर ‘गौरी एलो’ जैसे प्रोजेक्ट में काम किया था।