India News (इंडिया न्यूज), Bhabhi Ji Ghar Par Hain Actress Saumya Tandon Troll: टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं!’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाली सौम्या टंडन (Saumya Tandon) हमेशा चर्चा में रहती हैं। शो में सौम्या ने अनीता भाभी (Anita Bhabhi) का किरदार निभाया था, जिससे उन्हें घर-घर में खास पहचान मिली। हालांकि, अब सौम्या इस शो का हिस्सा नहीं हैं। इसके बावजूद दर्शक उन्हें काफी पसंद करते हैं और खूब प्यार देते हैं।

बता दें कि एक्ट्रेस सौम्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती नजर आ जाती हैं। इसी बीच अब सौम्या ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिन्हें देखने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहें हैं।

सौम्या ने खास अंदाज में बर्थडे मनाते फोटोज की शेयर

आपको बता दें कि एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने रविवार को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कई वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की हैं। इन वीडियो में सौम्या अपने परिवार और दोस्तों के साथ जमकर बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रहीं हैं। इस दौरान सौम्या ने व्हाइट कलर की प्रिंटेड शॉर्ट वन पीस ड्रेस पहनी हुई है। इसके साथ ही सौम्या के सिल्वर शूज उनके लुक को और भी कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं। इस दौरान सौम्या शराब पीती नजर आईं। इतना ही नहीं शराब पीने के बाद सौम्या ने अपने दोस्तों के साथ खूब डांस भी किया। वह अपने दोस्तों के साथ पोज देती भी नजर आ रही हैं। सौम्या अपने बर्थडे पर मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं।

Shah Rukh Khan के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, Fauji 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, गौहर खान-विक्की जैन का दिखा दमदार लुक (indianews.in)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ पति ने मार-पीट, घसीटे बाल, कर दीं सारे हदें पार, जानें चौंकाने वाला मामला (indianews.in)

वीडियो देख लोगों ने किया जमकर ट्रोल

सौम्या टंडन का बर्थडे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर रिएक्शन दे रहें हैं। एक तरफ जहां कुछ फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, वहीं कई उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘विभु को इनवाइट नहीं किया गया था।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘नहीं भाभी जी, आप शराब नहीं पीती हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगा आप शराब नहीं पीती हैं।’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘भाभी जी, मुझे आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।’ इस तरह के और भी कई कमेंट इस वीडियो पर लोग कर रहें हैं।