India News ( इंडिया न्यूज़ ) Kajol Celebrate Bhai Dooj : पूरे देश में भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है। इसी बीच भाई दूज (Bhai Dooj) मनाते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ( Kajol ) को भी देखा गया। हाल ही में काजोल ने भी सोशल मीडिया पर भाई दूज का एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस ने यह त्योहार अपनी भाभी नीलम देवगन गांधी, पति अजय देवगन, बेटी निसा देवगन और बेटे युग देवगन समेत अन्य लोगों के साथ मनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

काजोल ने इंस्टा पर शेयर किया वीडियो

भाई दूज के अवसर पर काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्पेशल वीडियो साझा किया। वीडियो में काजोल ने वाइट आउटफिट में देखा जा रहा है, वहीं काजोल ने मैचिंग इयररिंग्स के साथ ऑफ-व्हाइट चूड़ियां पहनी थी। अजय ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था। युग ने वही पोशाक पहनी और दिवाली पर अजय के साथ जुड़ गया। काजोल मुंबई में मशहूर हस्तियों और करीबी दोस्तों द्वारा आयोजित प्री-दिवाली पार्टियों में भी व्यस्त रही हैं।

वीडियो में दिखा पूरा परिवार

बता दें जिस वीडियो में तनीषा मुखर्जी सहित उनके भाई-बहनों के साथ उनकी फोटोज और स्पेशल मूमेंट्स शामिल हैं। वहीं एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि इस मौके को बाल दिवस कहा जाना चाहिए। उन्होंने लिखा, “#भाईदूज को आदर्श रूप से #बालदिवस कहा जाना चाहिए, जब इतने सारे भाई-बहन एक साथ मिलते हैं तो हम सभी पांच साल के हो सकते है।

ये भी पढ़ें – Aishwarya Rai पर भद्दी टिप्पणी के बाद बीग बी ने अब्दुल रज्जाक पर साधा निशाना! किया क्रिप्टिक पोस्ट