India News (इंडिया न्यूज़) Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह आज कल यूट्यूब पर एक्टिव हैं, वह अपने वीडियो व्लॉग के माध्यम से अपने फैन्स को अपडेट रखते हैं। हाल ही में उन्होंने फैसल शेख के साथ एक टॉक शो में काम किया था इस दौरान भारती ने बताया कि फिल्म रॉकी और रानी की लव स्टोरी के लिए उन्हें एक भी पैसा नहीं लिया था।

भारती सिंह ने कैमियो के लिए नहीं किया चार्ज

भारती ने टॉक शो हंसते हुए कहा ये सच है कि हमने चार्ज नहीं किया उन्होंने पूरे विज्ञापन के बारे में बात की थी। जब हम वैनिटी वैन में पहुंचे शूट के लिए तो हम जो अमाउंट चार्ज करने वाले थे, वहां उससे ज्यादा महंगी चीजें रखी हुई थी। मैं उनकी तरफ से वो प्यार देखकर बहुत इमोशनल हो गई थी। मैंने और करण सर साथ में कई शोज किए हैं इसीलिए वो मेरे भाई की तरह हैं।

ये सब करण का प्यार है- भारती सिंह

भारती सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने (करण जोहर) मुझे कहा था कि भारती बिंदास बोलना जब हम शूट के लिए गए तो वहां पर ब्रांडेड Goodies रखी हुई थी। मुझे लगा वो किसी का पार्सल है तो तभी एक लड़के ने कहा कि मैम करण सर ने ये आपके लिए रखा है फिर हर्ष ने आकर कहा कि वैन में भी बॉक्स हैं ये सब करण का प्यार है।

बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर्ष और भारती ने फिल्म में कैमियो रोल किया है। वो एक विज्ञापन में नजर आए हैं फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया भट्ट जैसे स्टार्स भी शामिल हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था।

Also Read: K. G. George Died: मलयालम फिल्म निर्माता के.जी. जॉर्ज का हुआ निधन, बाहरी इलाके एर्नाकुलम के वृद्धाश्रम में ली अंतिम सांस