India News (इंडिया न्यूज), Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह हाल के दिनों में मुश्किलों का सामना कर रही थी। बता दे की कॉमेडियन को पेट दर्द की शिकायत की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। जिस दौरान उन्हें पता चला था कि उनकी किडनी में स्टोन है लेकिन अब भारतीय घर वापस आ चुकी है जिसके बाद उन्होंने फैंस के लिए ब्लॉग शेयर कर अपनी हेल्थ की अपडेट दी है।

इसके साथ ही बता दे कि भारती की गॉलब्लैडर सर्जरी हुई थी। जिसमें स्टोन को निकाला जा चुका है। 3 से 4 दिनों तक अस्पताल में उन्हें एडमिट करके रखा गया था ताकि बाकी जांच भी की जा सके। सर्जरी की जानकारी देते हुए उनका ब्लॉग को आपने सोशल मीडिया पर डाला है।

  • हॉस्पिटल से वापस आई भारती
  • बेटे को करती थी याद
  • इस वजह से होना पड़ा भरती

अस्पताल में करती थी बेटे को याद

बता दे की भारती ने अपने यूट्यूब पेज पर ब्लॉग शेयर किया और हेल्थ अपडेट दी। जिसमें उन्होंने बताया कि अपने बेटे गोले को काफी ज्यादा याद करती थी और उसके लिए परेशान रहती थी। अस्पताल में होने वाली चीजों पर भी भारती ने अपने ब्लॉग में बात की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपने बेटे गोले को अस्पताल में बुला लिया। Bharti Singh

Shahrukh Khan अपनी टोली के साथ लौटे मुंबई, टीम को किया इस तरह स्पॉट

मां को घर लाया गोला

भारती के ब्लॉग में देखा जा सकता है कि गोला अपनी मां से मिलने आता है और ब्लॉग में देखा जाता है कि गोला अपनी मां का हाथ पकड़ कर अस्पताल से बाहर ले जाता है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के तब्बू करने वाले है कमबैक, इस हसीना के साथ आएंगे नजर – Indianews

दिखाई पथरी Bharti Singh

भारती ने ब्लॉग में अपना स्टोन भी दिखया जो सर्जरी के द्वारा निकाला गया है। उसके बाद उसे स्टोन को भला बुरा कहते हैं। जिसकी वजह से उन्हें इतना दर्द हुआ, लेकिन बता दे की भारती की तबीयत बिल्कुल ठीक है और वह घर में आराम कर रही है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो भारती सिंह इन दिनों डांस रियलिटी शो डांस दीवाने की होस्ट के तौर पर देखी जा रही है। इस शो को माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी द्वारा जज किया गया है। जिस दिन भारतीय अस्पताल में एडमिट हुई थी। उसे दिन उन्हें डांस दीवाने का शूट करना था। उन्होंने सोचा कि शूट कंप्लीट करने के बाद वह एडमिट हो जाएगी, लेकिन दर्द बढ़ने के कारण उन्हें जल्दबाजी में अस्पताल में भर्ती होना पड़ा

देश Darbhanga Lok Sabha Seat: दरभंगा लोकसभा सीट पर स्वर्ण बनाम यादव की लड़ाई! ठाकुर के सामने लालू के ललित बने चुनौती-Indianews