India News (इंडिया न्यूज़), Akshara Singh, दिल्ली: भोजपुरी इंडस्ट्री की हाई पेड एक्ट्रेसेस में शुमार होने के साथ-साथ भोजपुरी फैंस के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपनी सिंगिंग के लिए भी जानी जाती हैं। अक्षरा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अब तक कई हिट फिल्में और सॉन्ग दिए हैं। बता दें, प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्षरा सुर्खियों में छाई रहती हैं। अक्षरा से जुड़ी कई खबरें सोशल मीडिया अक्सर वायरल होती हैं, इसी बीच अभीनेत्री की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी हैरान हैं।
दरअसल बता दें, हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करने के साथ में कैप्शन में “जिनको दुनिया सुनने के लिए बेताब है, उन्होंने मुझे सुन लिया, बहुत बड़ी बात है।” साथ ही अभिनेत्री ने जय सीता राम का हैशटैग लगाते हुए, “बागेश्वर बाबा की जय।”भी लिखा हैं। बता दें, अक्षरा का यह इंस्टा शेयर वीडियो इस समय तेजी से इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं।
अक्षरा का इंस्टा वायरल फोटो देखें
बता दें, अभिनेत्री का यह वीडियो बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की है। वीडियो में अक्षरा सिंह कई अन्य लोग बाबा के दरबार में बैठे नज़र आ रहे है। वहीं अभिनेत्री के भजन को धीरेंद्र शास्त्री बड़े मन से सुनते नज़र आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ग्रोथ हार्मोन इंजेक्शन पर हंसिका मोटवानी की मां ने किया बड़ा खुलासा