India News (इंडिया न्यूज़), Bhole Ka Deewana, Mahashivratri Song 2024: कुछ ही दिनों महाशिवरात्रि का त्योहार आने वाला है। बता दें कि हिंदू अनुयायियों द्वारा महाशिवरात्रि के त्योहार को बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार 08 मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस तिथि पर भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था, जिस वजह से चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है।

इस अवसर पर लोग पूजा-पाठ, व्रत और भजन-कीर्तन करते हैं। महाशिवरात्रि के दौरान अब एक भजन सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसका नाम है- भोले का दीवाना (Bhole Ka Deewana)।

महाशिवरात्रि के दौरान वायरल हुआ ‘भोले का दीवाना’

आपको बता दें कि सोशल मीडिया यूट्यूब पर GOMUSICGO द्वारा नई प्रस्तुति संगीत वीडियो ‘भोले का दीवाना’ काफी वायरल हो रहा है। इस गाने को नीरज शर्मा ने डायरेक्ट किया है, जिसमें करतब प्रदीप खरेरा, संदीप महाकाल और पीयूष गर्ग भोलेनाथ भी शामिल हैं। इस गाने में हैप्पी बाबा जी नजर आ रहें हैं। यह संगीत वीडियो ‘भोले का दीवाना’ को सिंगर सन्नू दोई ने अपनी आवाज दी है और कंम्पोज भी किया है। ‘भोले का दीवाना’ को लोग काफी पसंद कर रहें हैं। महाशिवरात्रि के दौरान इस गाने को सुन शिव की भक्ति में लीन हो सकते हैं।

‘भोले का दीवाना’ पूरा भजन सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।