India News (इंडिया न्यूज़), Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Record: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहें हैं। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी इंतजार कर रहें हैं। हाल ही में ‘भूल भुलैया 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और हर जगह इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। बता दें कि फिल्म की टीम ने राज मंदिर सिनेमा जयपुर में ट्रेलर के साथ प्रमोशनल कैंपेन की शुरुआत की। अब इस फिल्म के ट्रेलर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इस बात की जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।

‘भूल भुलैया 3’ के ट्रेलर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

आपको बता दें कि एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। कार्तिक आर्यन ने इस पोस्ट को शेयर करने के साथ बताया कि फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के ट्रेलर को महज 24 घंटे में 155 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जिससे यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है। जी हां, फिल्म के ट्रेलर को हर तरफ से खूब तारीफें मिल रही हैं और यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है। यह रिकॉर्ड बनाते हुए इसे किसी भी अन्य ट्रेलर की तुलना में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जो फिल्म की रिलीज के लिए उत्साह को एक अलग लेवल पर ले जा रहा है।

Ratan Tata को अंतिम बार देखने पहुंचे अंबानीज़ से लेकर अमित शाह तक, रो पड़ा ये दिग्गज, देखें आखिरी अलविदा का वीडियो – India News

Ratan Tata ने Amitabh Bachchan संग की थी ये फिल्म, फिर हुआ ऐसा कि इंडस्ट्री में कभी ना काम करने का लिया फैसला – India News

इस दिन रिलीज हो रही है ‘भूल भुलैया 3’

दरअसल, सुपरहिट रही फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से कार्तिक आर्यन एक बार फिर तीसरे पार्ट में भी एक्टर रूह बाबा का किरदार निभा रहें हैं। उनके साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है और भूषण कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है। बता दें कि फिल्म भूल भुलैया 3 इस दिवाली यानी 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।