India News (इंडिया न्यूज़), Laapataa Ladiesआमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म “लापता लेडीज” को दर्शन को काफी प्यार मिल रहा है। यह फिल्म महिला के अधिकारों के ऊपर बनाई गई है। जिसको 1 मार्च 2024 को रिलीज किया गया था। रिलीज के बाद से यह फिल्म लगातार लोगों के बीच मशहूर हो रही है, लेकिन अब किरण की यह फिल्म विवादों में आ चुकी है।

  • लापता लेडीज पर लगें कॉपी के आरोप
  • इस डायरेक्टर ने किया दावा
  • फिल्म के सीन पर उठाया सवाल

डायरेक्टर ने लगाया फिल्म पर कॉपी का आरोप

अनंत महादेवन ने “लापता लेडीज” की कुछ सीन पर आरोप लगाया है। उन्होंने बोला है की फिल्म “घूंघट के पट खोल” से लापता लेडीज ने कुछ सीन चुराए है। 1999 में रिलीज हुई अनंत की फिल्म है। वहीं बता दें कि अनंत आमिर के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके है। जिसमें अकेले हम अकेले तुम, इश्क, मन के साथ कहीं और फिल्मों शामिल है। Laapataa Ladies

Anant Mahadevan

मुंबई BMC ने खास तरह से Sridevi को दी श्रद्धांजलि, चौराहे को दिया एक्ट्रेस का नाम – Indianews

अनंत ने कही ये बात

हाल ही में मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान अनंत ने कहा कि लापता लेडीज की कहानी घूंघट के पट खोल से ली गई है। इस फिल्म में रेलवे स्टेशन पर घूंघट में रहने वाली दुल्हन की हेरा फेरी की कहानी को दिखाया गया था। उनके मुताबिक लापता लेडीज बिल्कुल वैसे ही बनाई गई है। उन्होंने खुलासा किया कि घुंघट के पट खोल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से गायब हो चुकी है। उन्होंने यह भी बोला की लापता लेडीज के ओटीटी पर आने के बाद उसे फिल्मों को हटा दिया गया।

Sharmin Segal के ट्रोलर्स को हीरामंडी के इस को-स्टार ने दिया करारा जवाब, एक्टिंग के कारण हुई ट्रोल – Indianews

आमिर-किरण ने नहीं दिया कोई रिएक्शन Laapataa Ladies

अनंत महादेवन की इस बात पर अभी तक किरण या आमिर खान ने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है। इसके साथ ही बता दें कि 7 करोड़ में बनने वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 22.3 करोड़ की कमाई कर ली है। इसमें प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन, छाया कदम, सतेंद्र सोनी, दुर्गेश कुमार, समर्थ माहौर जैसी कलाकारों को देखा गया।

देश Rahul Gandhi: ‘कांग्रेस पार्टी ने भी गलतियां की हैं,’ लखनऊ में राहुल गांधी का बयान- indianews