होम / Big Boss OTT : फेमिनिज्म पर फूटा अक्षरा सिंह का गुस्सा, बोलीं- आपको तमीज होनी चाहिए…

Big Boss OTT : फेमिनिज्म पर फूटा अक्षरा सिंह का गुस्सा, बोलीं- आपको तमीज होनी चाहिए…

Prachi • LAST UPDATED : September 10, 2021, 10:55 am IST

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Big Boss OTT: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की टीवी के सबसे पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो Big Boss OTT में काफी उतार-चढ़ाव वाली जर्नी रही है। इस सफर में अक्षरा के लिए कुछ मोमेंट्स खुशनुमा तो कुछ लड़ाई-झगड़ों से भरे भी रहे। एक हफ्ते पहले ही अक्षरा और मिलिंद गाबा शो से एलीमिनेट हुए। ‘संडे का वार’ एपिसोड में करण जौहर ने भी अक्षरा सिंह पर कई सवाल दागे। नेहा भसीन पर कॉन्ट्रोवर्शियल बयान और टिप्पणी देने को लेकर होस्ट ने एक्ट्रेस को खूब लताड़ा। बता दें कि नेहा भसीन का कनेक्शन घर में प्रतीक सहजपाल संग था, लेकिन उससे पहले प्रतीक का कनेक्शन अक्षरा सिंह के साथ बना हुआ था। इसी एपिसोड में अक्षरा सिंह से व्यूअर्स ने भी कई सवालों के जवाब मांगे। साथ ही फेमिनिज्म पर घर के अंदर छिड़ी बहस के बारे में एक्ट्रेस से कई चीजें पूछी गईं। अब एक खास बातचीत में अक्षरा सिंह ने जेंडर से जुड़ी बातों के बारे में अपनी राय रखी। दरअसल अक्षरा ने कहा कि लास्ट वाली जो बातें उठाई गईं, औरत-औरत वाली, वह थोड़ी सी गलत लगी मुझे। अगर एक औरत किसी महिला के बारे में बात कर रही है तो दूसरी महिला से भी उनके एक्शन्स और फेमिनिज्म के मतलब के बारे में पूछा जाना चाहिए। अक्षरा सिंह ने आगे कहा कि एक की गलती है और वह मान रहा है कि गुस्से में गलती से भूल हो गई है तो फिर सामने वाले को भी रियलाइज कराना चाहिए। अपना दायरा उन्हें भी पता होना चाहिए कि एक महिला को क्या बातें कहनी चाहिए और क्या नहीं कहना चाहिए। जितनी भी बात हुई एक एक तरफा हुई। इस पर अक्षरा सिंह ने कहा कि जहां आप सो-कॉल्ड फेमिनिज्म स्टैंड लेते हो। आप यह दिखाते हो कि आप बहुत क्लासी है तो आपको तमीज भी होनी चाहिए. आप गंदी-गंदी गालियां दे रहे हो दूसरे को। हो सकता है आपकी सोसायटी में यह चीज बहुत कूल होगी शायद, लेकिन आप अपने ही शरीर के अंगों का इस तरीके से गाली के रूप में प्रयोग करके आप दूसरे को दे रहे हो। यह फेमिनिज्म है? और आप किसी को पोर्न स्टार बोल रहे हो, छोटी सी बच्ची को आप गाली दे रहे हो, क्या यह फेमिनिज्म है? तो फिर सवाल उठे तो सब जगह उठाने चाहिए।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

DC vs GT : ऋषभ पंत ने खेली तुफानी पारी, गुजरात टाइटंस का सामने रखा 225 रन का लक्ष्य-Indianews
Exercise करते वक्त आपको भी होता है सिरदर्द, यहां जानिए इससे वजह और बचाव के तरीके-Indianews
Summer Face Pack: गर्मी में त्वचा को ठंडक और हाइड्रेट रखने के लिए इन फेस पैक्स का करें इस्तेमाल -Indianews
Lok Sabha Election 2024: क्या पीएम मोदी का मंगलसूत्र वाला बयान गेमचेंजर साबित होगा? जानें जनता की राय-Indianews
Ravi Water Treaty: आखिरकार पाकिस्तान ने माना सच, इस चीज पर माना भारत का हक-Indianew
सलमान खान और टाइगर श्रॉफ से तुलना करने पर Aayush Sharma ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात -Indianews
UP Board: कक्षा 10 का रिजल्ट देख छात्र का बिगड़ा हालत आईसीयू में कराया गया भर्ती , उम्मीद से ज्यादा आए थे नंबर
ADVERTISEMENT