India News (इंडिया न्यूज़), AR Rahman Concert, दिल्ली: एआर रहमान के लिए हमेशा से ही उनके फैंस पागल रहते है। वहीं उनके आने की खबर से ही फैंस का जमावण लग जाता है। ऐसे में ही हाल में एआर रहमान का एक कॉन्सर्ट हुआ। जिसमें दर्शकों को कई तरह की परेशानियो का सामना करना पड़ा। जिसके बाद से यह सवाल कई लोगों के मन में आया कि एआर रहमान के कॉन्सर्ट में क्या हुआ? जिसको लेकर सोशल मीडिया पर यह भी कहा गया कि वह 50,000 लोग आए, लेकिन परमिशन 25,000 को ही थी।
इस पूरी बात को इन बिंदुओं में जाने
- रहमान का कॉन्सर्ट 10 सितंबर को चेन्नई के अदत्याराम पैलेस सिटी में आयोजित किया गया था।
- रहमान ने कहा, “यह लोगों और प्यार की सुनामी थी जिसे हम संभालने में असमर्थ थे।”
- वीआईपी टिकट 50,000 में बेचे गए लेकिन दर्शकों को पता चला कि कोई वीआईपी जोन नहीं था।
- एआर रहमान ने कहा कि 46,000 की जगह वह मौजूद थी।
- आयोजन स्थल पर कुर्सियाँ कम थी लेकिन कुछ अनुभागों में, सभी लोग एक के ऊपर एक बैठे थे।
- कार्यक्रम आयोजक एसीटीसी ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और भीड़भाड़ की जिम्मेदारी ली।
- परेशान हुए लोगों को एआर रहमान ने रिफंड करने का वादा किया।
- जो लोग नहीं पहुंच सके उनके टिकट का पैसा वापस किया जाएगा।
ये भी पढ़े:
- भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारा के ऐलान से बौखलाया चीन, विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान
- करीना ने बेटों के नेनी के लिए प्यार को किया रिवील, कहा सब साथ बैठ कर खाना खाते है