India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor Animal Park Release Update: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म रामायण (Ramayana) की शूटिंग में बिजी है। बता दें कि रणबीर कपूर के लिए साल 2023 प्रोफेशनल फ्रंट पर काफी अच्छा रहा। उनकी फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिका में दिखाई दिए। वहीं ‘अबरार हक’ का किरदार अदा करके बॉबी देओल (Bobby Deol) ने 20 मिनट में ही पूरी लाइमलाइट बटोर ली थी।
एनिमल के अंत में मेकर्स ने बता दिया था कि ‘एनिमल-2’ भी पर्दे पर आएगी। हालांकि, एनिमल पार्क कब आएगी इसका खुलासा संदीप रेड्डी वांगा ने नहीं किया। अब हाल ही में फिल्म एनिमल में बॉबी देओल के छोटे भाई का रोल निभाने वाले एक्टर सौरभ सचदेवा (Saurabh Sachdeva) ने ‘एनिमल पार्क’ (Animal Park) को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।
सौरभ सचदेवा ने फिल्म ‘एनिमल’ में अबीद हक का किरदार अदा किया था, जो ‘अबरार’ का भाई होने के साथ-साथ उसका राइट हैंड भी था। उनको अपने इस किरदार के लिए दर्शकों से काफी तारीफें भी मिली थी। अब हाल ही में सौरभ सचदेवा ने एक बातचीत के दौरान फिल्म ‘एनिमल’ के प्रीक्वल यानी ‘एनिमल पार्क’ को लेकर बातचीत की। सौरभ ने कहा, “मुझे कोई आइडिया नहीं है। मेरी प्रोडक्शन या डायरेक्टर से कोई बातचीत नहीं हुई है। फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा था कि अभी वो दूसरी फिल्म में बिजी हैं और रणबीर कपूर रामायण कर रहें हैं, उसमें बहुत टाइम लगने वाला हैं।”
हालांकि, सौरभ सचदेवा को भले ही फिल्म की शूटिंग का फिलहाल क्या स्टेटस है, इसके बारे में जानकारी न हो, लेकिन बातों ही बातों में उन्होंने ये हिंट दे दिया कि ये फिल्म साल 2026 या 2027 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। बता दें कि फिल्म एनिमल पार्क में रणबीर कपूर डबल रोल में नजर आने वाले हैं। जी हां, एक रणविजय का किरदार होगा, जो अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकता है। वहीं दूसरा ‘अजीज’ की भूमिका होगी, जिसको बेहद ही निर्दयी दिखाया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…