India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor Ramayana Update: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी हिट हुई फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) की सक्सेस को एन्जॉय कर रहें हैं। इस फिल्म और रणबीर कपूर की एक्टिंग को लोगों ने खूब प्यार दिया है। इसके बाद फैंस अब रणबीर कपूर के अगली फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। अब रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बता दें कि कुछ महीनों पहले नीतेश तिवारी और मधु मंतेना की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) को लेकर खबरें सामने आई है।

इस दिन से शुरू होगी ‘रामायण’ की शूटिंग

आपको बता दें कि ‘रामायण’ में रणबीर कपूर राम की भूमिका निभाते दिखेंगे। साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस साईं पल्लवी (Sai Pallavi) इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। इस फिल्म में वो मां सीता का रोल प्ले करेंगी। इसके अलावा ‘केजीएफ’ स्टार यश (Yash) भी इस फिल्म में अहम रोल निभाने वाले है, जो रावण के अवतार दिखेंगे। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग को लेकर भी कई अपडेट्स आए है।

दरअसल, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नीतेश तिवारी और मधु मंतेना की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग साल 2024 की गर्मी से शुरू होने वाली है। लेकिन इस फिल्म को लेकर अभी तक कई अधिकारिक खबर सामने नहीं आई है।

रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट

रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो नीतेश तिवारी और मधु मंतेना की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ के अलावा भी कई फिल्मों में नजर आएंगे। रणबीर कपूर की लिस्ट में कई बड़ी फिल्में शामिल हैं। बता दें कि ‘एनिमल पार्क’, ‘ब्रह्मास्त्र 2’ समेत कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

 

Read Also: