India News (इंडिया न्यूज), Bigg Boss 11:  रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ पिछले रविवार को खत्म हो गया। जहां मुनव्वर फारूकी सीजन के विजेता बने। लेकिन इस बीच शो के 11वें सीजन को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।

दरअसल, खबरें हैं कि ‘बिग बॉस 11’ की एक महिला कंटेस्टेंट ने अपने दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है। इन आरोपों के बारे में सुनकर रियलिटी शो के सभी दर्शक हैरान हैं। दरअसल, ‘बिग बॉस’ का 11वां सीजन काफी पॉपुलर रहा था। जो साल 2017 में टीवी पर आया था। दर्शकों ने इसके 106 से ज्यादा एपिसोड देखे थे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस ने अपने दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस का कहना है कि दोस्त ने पहले उन्हें फ्लैट पर बुलाया और फिर उनके साथ रेप किया। इस घटना के बाद पीड़िता, जो अब भी इंडस्ट्री में सक्रिय है, ने साउथ दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही जांच भी शुरू कर दी गई है।

प्रतियोगी मशहूर हैं

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस फीमेल कंटेस्टेंट को ‘बिग बॉस 11’ में काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। वह कई बार विवादों में भी फंस चुकी हैं। लेकिन अब इस बड़ी खबर के बाद ये सीजन एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

कौन थे प्रतियोगी

‘बिग बॉस 11’ की विनर शिल्पा शिंदे थीं, फर्स्ट रनर अप हिना थीं और सेकेंड रनर अप विकास थे। शो में पुनीश, आकाश ददलानी (रैपर), लव त्यागी (मॉडल), प्रियांक शर्मा (डांसर-मॉडल), हितेन तेजवानी, बंदगी कालरा, अर्शी खान से लेकर ज्योति और पूजा जैसे कई प्रतियोगी आए हैं।

ये भी पढ़ें-