(इंडिया न्यूज़): सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सलमान खान के शो में इस सप्ताह कैप्टेंसी की गद्दी अब्दु रोजिक संभाल रहे हैं। लेकिन बाकी कंटेस्टेंट्स की तरह अब्दु रोजिक की भी यह राह कुछ आसान नहीं है।
बीते दिन ‘बिग बॉस 16 में दिखाया गया कि अर्चना गौतम ने अब्दु रोजिक की कैप्टेंसी पर सवाल खड़े किये। दोनों के बीच बीते दिन खूब झगड़ा भी हुआ, जिसमें अब्दु ने जहां अर्चना गौतम को जेल जाने के लिए कहा तो वहीं अर्चना ने उनकी बातें सुनने से साफ इंकार कर दिया। अर्चना गौतम से परेशान होकर अब्दु रोजिक ने अपना माइक तक उतारकर फेंक दिया था। अब्दु रोजिक और अर्चना गौतम के इस झगड़े पर अब फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। जहां कुछ लोग अर्चना को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ अब्दु रोजिक के पक्ष में खड़े नजर आए।
‘बिग बॉस 16 में बीते दिन दिखाया गया कि निमृत कौर आहलुवालिया के सोने पर कुकड़ु कूं बजाया गया, जिसपर अर्चना ने सवाल करने शुरू कर दिये। अर्चना ने कहा, “कौन सो गया तुम्हारी मंडली में से, निमृत। अब तो कैप्टन फायर।” अर्चना को गोरी और सौंदर्या ने रोकने की भी कोशिश की, लेकिन उन्होंने अब्दु को लेकर आगे कहा “एक महीना हो गया, और कितने दिन मेहमान रहेगा। मेरा प्रतियोगी है वो।” वहीं अब्दु ने अर्चना की बात पर झल्लाते हुए कहा, “जबान बहुत लंबी हो चुकी है, इसे काटने की जरूरत है।” इतना ही नहीं, अब्दु ने चिल्लाकर अर्चना को जेल जाने के लिए भी कहा, लेकिन उन्होंने एक बात नहीं मानी।