रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ को लोगों के द्वारा खूब प्यार मिल रहा है। बता दें शों में दोस्ती,प्यार, दुश्मनी सब कुछ देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब खबरें ये आ रही हैं कि बिग बॉस में फिर कुछ बड़ा होने वाला है. हाल ही में शो पर अर्चना गौतम का वायलेंट रूप देखने को मिला था. जिसकी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखाया गया था। हालांकि काफी रोने गिड़गिड़ाने के बाद सलमान खान ने कुछ प्वाइंट्स को प्रूव कर के उन्हें शो पर वापस बुलाया था. ऐसे में खबरें आ रही हैं कि एमसी स्टैन और शालीन भनोट में जबरदस्त झगड़ा हो गया है. झगड़ा भी ऐसा वैसा नहीं, अर्चना और शिव जैसे वायलेंस वाला.
ये झगड़ा शुरू होता है टीना दत्ता की चोट से. जब टीना हादसे का शिकार हो जाती हैं, और अपने पैर में चोट लगा बैठती हैं. शालीन आकर उनके पैरों की मसाज करते हैं, लेकिन टीना और जोर से चीखने लगती हैं. स्टैन आकर शालीन से कहते हैं कि मसाज मत करो हो सकता है, दर्द और बढ़ जाए. लेकिन शालीन स्टैन की बात नहीं ना मानकर वापस मसाज करने लगते हैं. इसके बाद स्टैन को गुस्सा आ जाता है, वो शालीन को भला बुरा कहने लगते हैं. स्टैन की बातों को सुनकल शालीन भी भड़क जाते हैं और स्टैन पर बिगड़ जाते हैं.
खबरों के मुताबिक, यहीं से झगड़े की बुरी शुरुआत होती हैं. बोलते-बोलते दोनों पर्सनल कमेंट करने लगते हैं. स्टैन शालीन पर इतना गुस्सा होते हैं कि पास में टेबल पर रखा गुलदस्ता उठाकर शालीन को मारने दौड़ते हैं. इस बीच शिव ठाकरे, साजिद खान, निम्रत कौर, सुम्बुल तौकीर सब अपनी पूरी कोशिश करते हैं, दोनों को रोकने की.
बता दें ट्विटर पर ये बात ट्रेंड कर रही हैं कि अब सलमान खान किसे क्या सजा देंगे. क्या शालीन को मारने के लिए स्टैन को भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. या फिर शालीन को भी सटीक सजा दी जाएगी. देखना तो जरूर दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें – Bigg Boss 16 टीना दत्ता ने शालीन भनोट के लिए गुलाब की पंखुड़ियों से सजाया बिस्तर
Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार में हुए चार विधानसभा सीटों के…
Mahabharat Facts: महाभारत हिंदू धर्म का पवित्र ग्रंथ ही नहीं बल्कि एक महाकाव्य भी है।…
Jharkhand Assembly Election Result: झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान संपन्न…
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…