India News (इंडिया न्यूज़), MC Stan Playback Singer Debut in Farrey: हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म ‘फर्रे’ (Farrey) का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस मूवी के ट्रेलर की हर किसी ने जमकर तारीफ की। बता दें कि इस फिल्म से ‘बिग बॉस 16’ के विनर सिंगर और रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) भी बॉलीवुड में अपने प्लेबैक सिंगिंग करियर की शुरुआत कर रहें हैं। एमसी स्टेन ने अलिजेह अग्निहोत्री के काम की तारीफ भी की है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘फर्रे’ के ट्रेलर को बहुत शानदार तरीके से लॉन्च किया गया। अलिजेह अग्निहोत्री की तारीफ की जा रही है। बता दें कि इस फिल्म के टाइटल ट्रैक को ‘बिग बॉस 16’ के विनर एमसी स्टेन ने गाया है। एमसी स्टेन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में सलमान खान की भांजी की तारीफ करते हुए लिखा “खतरनाक काम अलिजेह अग्निहोत्री।” इसके आगे एमसी स्टेन ने लिखा, “टाइटल ट्रैक, सलमान खान फिल्म के साथ मेरा प्लेबैक डेब्यू, बॉलीवुड में एंट्री।”
हर कोई अलिजेह अग्निहोत्री की फिल्म ‘फर्रे’ की तारीफ कर रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने ‘फर्रे’ को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। मलाइका अरोड़ा ने पोस्ट शेयर करते हुए सभी से फिल्म देखने का आग्रह किया और लिखा था, “ट्रेलर देखें, अभी।”
इस फिल्म के ट्रेलर लान्च पर खान परिवार से सलमान खान के साथ उनके भाई सोहेल खान, बहन अर्पिता खान और जीजा आयुष शर्मा भी पहुंचे थे।
सौमेंद्र पाधी के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘फर्रे’ 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मूवी में अलिजेह अग्निहोत्री के साथ रोनित बोस रॉय, प्रसन्ना बिष्ट, जेन शॉ, साहिल मेहता और जूही बब्बर सोनी दिखाई देने वाले हैं।
Read Also:
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Bihar Teacher: सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नित…