India News (इंडिया न्यूज़), MC Stan Playback Singer Debut in Farrey: हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म ‘फर्रे’ (Farrey) का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस मूवी के ट्रेलर की हर किसी ने जमकर तारीफ की। बता दें कि इस फिल्म से ‘बिग बॉस 16’ के विनर सिंगर और रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) भी बॉलीवुड में अपने प्लेबैक सिंगिंग करियर की शुरुआत कर रहें हैं। एमसी स्टेन ने अलिजेह अग्निहोत्री के काम की तारीफ भी की है।
एमसी स्टेन ने शेयर किया पोस्ट
आपको बता दें कि फिल्म ‘फर्रे’ के ट्रेलर को बहुत शानदार तरीके से लॉन्च किया गया। अलिजेह अग्निहोत्री की तारीफ की जा रही है। बता दें कि इस फिल्म के टाइटल ट्रैक को ‘बिग बॉस 16’ के विनर एमसी स्टेन ने गाया है। एमसी स्टेन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में सलमान खान की भांजी की तारीफ करते हुए लिखा “खतरनाक काम अलिजेह अग्निहोत्री।” इसके आगे एमसी स्टेन ने लिखा, “टाइटल ट्रैक, सलमान खान फिल्म के साथ मेरा प्लेबैक डेब्यू, बॉलीवुड में एंट्री।”
मलाइका अरोड़ा ने भी किया था पोस्ट
हर कोई अलिजेह अग्निहोत्री की फिल्म ‘फर्रे’ की तारीफ कर रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने ‘फर्रे’ को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। मलाइका अरोड़ा ने पोस्ट शेयर करते हुए सभी से फिल्म देखने का आग्रह किया और लिखा था, “ट्रेलर देखें, अभी।”
ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचा खान परिवार
इस फिल्म के ट्रेलर लान्च पर खान परिवार से सलमान खान के साथ उनके भाई सोहेल खान, बहन अर्पिता खान और जीजा आयुष शर्मा भी पहुंचे थे।
इस दिन रिलीज होगी ये फिल्म
सौमेंद्र पाधी के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘फर्रे’ 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मूवी में अलिजेह अग्निहोत्री के साथ रोनित बोस रॉय, प्रसन्ना बिष्ट, जेन शॉ, साहिल मेहता और जूही बब्बर सोनी दिखाई देने वाले हैं।
Read Also:
- Shah Rukh Khan Birthday: सड़क पर निकला शाहरुख खान का काफिला, गाड़ियों के पीछे भागी भीड़, पुलिस ने बरसाई लाठियां (indianews.in)
- Va Va Voom Song: इस दिन रिलीज होगा The Archies का दूसरा गाना, सॉन्ग का पोस्टर हुआ जारी (indianews.in)
- Anushka Sharma ने Virat Kohli के लिए नहीं रखा करवा चौथ का व्रत! सामने आई ये वजह (indianews.in)