India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: साउथ कोरिया के के-पॉप सिंगर औरा इस समय बिग बॉस 17 में नजर आ रहे हैं। वह एक एपिसोड में अपना आपा खोते हुए नजर आए। औरा ने आयशा खान के मुंह पर तेजी से कंबल फेंका। और इश हरकत के बाद आयशा ने इस चीज का विरोध भी किया। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सिंगर सलमान खान के शो से बाहर होने वाले हैं।
बता दे कि आयशा बेड पर लेटी हुई थी और उसे दौरान अभिषेक से बात कर रही थी। इस बीच अचानक औरा आए और उनके ऊपर कंबल झटकते हुए फेंक के चले गए। इसके बाद आयशा हकबकाते हुए औरा के पीछे जाने लगी और उन्होंने कहा कि उन्हें लगी है। औरा की इस हरकत को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी होने लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। Bigg Boss 17
एपिसोड को देखने के बाद यूजर्स का दावा यह है कि इस हरकत के बाद औरा घर से बाहर होने वाले हैं। जिसमें एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार इस लाने का मकसद समझ नहीं आया, खैर यह औरा शो के लिए नहीं था” वही दूसरे यूज़र ने लिखा, “यह हो क्या रहा है इस सीजन में”
औरा की इस हरकत पर परिवार वालों ने भी रिएक्ट करते हुए सवाल उठाए थे। ऐसे में औरा परिवार वालों को समझाते हुए नजर आए कि उन्होंने आयशा पर हमला नहीं किया। जैसा कि सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि उन्होंने गुस्से में चादर खींची थी। उन्होंने कहा उनका ऐसे कुछ भी करने का इरादा नही था।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: अक्सर लोग जब खेत और सब्जी के बगीचे में जाते…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: खरगोन जिले में एक युवती ने लव जिहाद का गंभीर आरोप…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: हिमाचल के मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत…
India News (इंडिया न्यूज),Bhojpuri Singer Devi: 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' ये वो भजन है जो हम…
इस यात्रा में करीब 100 यात्री थे, जिसमें छात्रों की संख्या ज्यादा थी। ये यात्री…
Report: Dharmendra Singh India News(इंडिया न्यूज)Chattishgarh:छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों…