India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 अपने नाम और काम की वजह से हमेशा चर्चा में बना रहता है। वहीं अभिषेक कुमार इस समय बिग बॉस की सबसे बड़ी चर्चा का विषय बने हुए हैं। समर्थ को चांटा मारने के बाद अंकिता लोखंडे ने यह फैसला लेते हुए अभिषेक को घर से बेघर कर दिया था कि यह शो के हिसाब से सही नहीं है, लेकिन वीकेंड का वार में सलमान खान ने पूरे बेड बजे के साथ अभिषेक को दोबारा घर के अंदर एंट्री कर दी।
बता दे की फिल्मी सितारों से लेकर टीवी स्टार तक सभी अभिषेक के सपोर्ट में उतरे थे और भारी डिमांड को देखते हुए अभिषेक को शो में वापस लाया गया। सलमान ने बिल्कुल वैसा ही किया और अभिषेक को एक बार फिर से ही शो का हिस्सा बना दिया। अभिषेक के वापस आने से मुनव्वर फारूखी और आयशा खान की खुशी को देखा जा सकता था। वही वीकेंड का वार पर एक टास्क रखा गया जहां एक बार फिर से अंकिता और विक्की के बीच कहां सुनी हो गई।
बता दे की टास्क के दौरान अंकिता लोखंडे को मुनव्वर और विक्की जैन के बीच किसी एक को फालतू का टैग देना था। जिसका जवाब देते हुए अंकिता ने पति विक्की के पीछे खड़े बोर्ड पर फालतू का टैक लगा दिया। यह बात विक्की को काफी चुभी। वहीं टास्क के बाद विक्की को अंकिता पर बरसते हुए भी देखा गया। वह कहते हैं “आई हो गेम शो के लिए लेकिन रिश्ता भी तो है ना मैं भूल नहीं हूं आप भूल गई हो”
अपनी सफाई देते हुए अंकिता कहती है, “तुझे क्या लगता है कि तेरे ऊपर मैं मुन्ना को चुनूंगी” जिस पर विक्की कहते हैं, ‘कर दिया’
इसके साथ ही बता दे की शो के आज के एपिसोड में काफी मस्ती होने वाली है। आज शो के सेट पर तब्बू पहुंचेंगे और घर वालों के साथ मजेदार टास्क करेंगे।
ये भी पढ़े:
भारत चीन की घेरने वाली चाल उसी पर आजमा रहा है। आसपास के समुद्री इलाके…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में 450 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर…
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी…
India News (इंडिया न्यूज), UP Winter News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड…
Sambhal News: वीडियो में खुद को संभल का रहने वाला बताने वाले आकिल नाम के…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarayani Fair: उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले में…