India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 Ankita Lokhande and Vicky Jain Romance Video Leak: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) के घर से आए दिए कई खबरें सामने आती हैं। बता दें कि इस शो में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति व एक्टर विक्की जैन (Vicky Jain) ने एक साथ एंट्री की। इस शो में फैंस को दोनों का प्यार नहीं बल्कि लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता है। इसके अलावा दोनों के तलाक का दावा तक किया जाना लगा है, लेकिन इन सबके बीच अब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का एक ऐसा वीडियो बिग बॉस की घर से वायरल हो रहा है, जिसने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल, इस वीडियो में दोनों रोमांस करते हुए आउट ऑफ कंट्रोल होते दिखे।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का इंटिमेट वीडियो वायरल
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ के फैन पेज ने एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। इस वीडियो में किसी का चेहरा तो नहीं दिख रहा, लेकिन वीडियो देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि कंबल के अंदर दो लोग प्यार में खोए हुए हैं। इस वीडियो के कैप्शन में दावा किया गया है कि कंबल के अंदर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हैं।
इस वीडियो में कंबल के अंदर अंकिता और विक्की प्यार में खो गए हैं। दोनों के चेहरे पर कंबल है। इस वीडियो ने कपल के फैंस को हैरान कर दिया है। इस वीडियो पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। कई लोगों ने वीडियो में फैमिली प्लानिंग, रूल तोड़ने जैसी बातें लिखी हैं। हालांकि, कुछ फैंस अंकिता और विक्की का सपोर्ट भी करते दिखे।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। एक यूजर ने दोनों की इंटिमेट वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सलमान भाई आपके शो में ये सब क्या हो रहा है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इन दोनों ने तो बिग बॉस 17 का सबसे बड़ा नियम तोड़ दिया।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘कुछ तो शर्म कर लो दोनों, ये पारिवारिक शो है, अपने घर जाकर ये सब करो।’
तलाक की बात बोल चुकी हैं अंकिता लोखंडे
बता दें कि बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच गंदी लड़ाइयां हो चुकी हैं। दोनों कई बार अलग होने की बात कर चुके हैं। बीते दिनों ही विक्की जैन मजाक-मजाक में आयशा खान के सामने एक पति का दर्द बयां कर रहे थे।
Read Also:
- Hina Khan Hospitalized: हिना खान की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल के बेड से किया ये पोस्ट । Hina Khan Hospitalized: Hina Khan’s health deteriorated, this post was done from the hospital bed (indianews.in)
- Salman Khan Video: अपने बर्थडे पर मां सलमा के साथ डांस करते दिखे सलमान खान, हाथ पकड़े लगाए ठुमके । Salman Khan Video: Salman Khan was seen dancing with mother Salma on his birthday, holding hands (indianews.in)
- Aashiqui 3 में कार्तिक आर्यन संग Triptii Dimri नहीं करेंगी रोमांस, निर्माता मुकेश भट्ट ने किया खुलासा । Triptii Dimri will not romance Kartik Aaryan in Aashiqui 3, producer Mukesh Bhatt revealed (indianews.in)