India News ( इंडिया न्यूज़ ) Bigg Boss 17 : कलर्स टीवी का फेमस शो बिग बॉस 17 ( Bigg Boss ) इन दिनों खूब लाइमलाइट में बना हुआ है। वहीं अब वीकेंड का वार के बाद अंकिता लोखंडे पूरे जोश के साथ अपनी परफॉर्म कर रही है। सबसे पहले विवाद मन्नारा चोपड़ा और उनके बीच शुरू हुआ। नॉमिनेशन के दौरान नील भट्ट और उनके बीच एक और लड़ाई हुई। लेकिन अंकिता के पलटवार का ये अंत नहीं था। फाइट गैंग ने इसमें एक और नाम जोड़ा जो था ईशा मालवीय का। वहीं शो में अंकिता की लड़ाई को देख कर लोग अपनी प्रतिक्रिया दें रहे है।

अंकिता और नील के बीच कई बार हुई तीखी लड़ाई

नॉमिनेशन टास्क के दौरान अंकिता और नील के बीच तीखी लड़ाई हुई जो पूरे दिन चलती रही। वहीं नील और अंकिता जब भी एक-दूसरे को देखते थे तो लगातार चिल्लाते रहते थे। एक यूजर ने लिखा, “यह बिग बॉस17 में पहली बार है कि #नीलभट्ट को इतना देखा गया!! उन्हें वास्तव में रीढ़हीन नहीं होना चाहिए और #बीबी17 में उन्हें बहुत जरूरी फुटेज देने के लिए #अंकितालोखंडे को धन्यवाद देना चाहिए।

अंकिता और मन्नारा की कई बार हुई बहस

​अंकिता और मन्नारा ने कई बार ब्रेकफास्ट के लिए झगड़ा कर लिया। रिश्ते कार्ड खेलने के लिए अंकिता ने उनकी पीठ थपथपाई। एक यूजर ने लिखा, ‘अंकिता को वहां मन्नारा और उसके गेम को बर्बाद करने में केवल कुछ सेकंड लगे।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “अंकिता अपनी बात पर इतनी मजबूत थी कि मन्नारा को कमरा छोड़ना पड़ा। जब वह मुनवारा से शिकायत कर रही थी, तो अंकिता ने बाहर जाकर अपने नाटक का मनोरंजन करने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें –

IFFI 2023: Michael Douglas ने भारत के लिए हिंदी में जताया प्यार, Ayushmann Khurrana ने शेयर किया वीडियो

Randeep Hooda-Lin Laishram Wedding: रणदीप-लिन ने की मणिपुरी रीति-रिवाजों से शादी, जाने क्या है मैतई रस्म