India News ( इंडिया न्यूज़ ), Bigg Boss 17, दिल्ली: दर्शकों का पसंदीदा शो बिग बॉस 17 हमेशा से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। देखा जाता है कि शो में अंकिता अपने मुद्दों पर बात करते नजर आती है। वहीं अंकिता को शो के अदंर सुशांत सिंह राजपूत के बारें में बात करते हुए देखा जाता है। इस बार भी एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत के बारें में एक्ट्रेस को शो के अदंर बात करते हुए देखा गया। जिसमें उन्होंने एक्टर और अपने रिश्ते पर एक बड़ा खुलासा किया।
फिल्मों के लिए इस तरह सुशांत करते थे मेहनत
बीते एपिसोड में देखा गया की अंकिता ने अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के साथ बातचीत में बताया की, “जब सुशांत की पहली फिल्म ‘काई पो चे’ रिलीज हुई थी। उस वक्त मैं बहुत रोई थी….मुझे बहुत प्राउड हुआ था। इस फिल्म के लिए सुशांत ने बहुत मेहनत की थी।”
अंकिता ने कहा, “उसकी एम.एस धोनी 2 साल के लिए पोस्टपोन हो गई थी। इन दो सालों में उसने बहुत मेहनत की। हम रात भर पार्टी करते थे मैं सोने चली जाती थी लेकिन वो सुबह 6 बजे से क्रिकेट खेलने चला जाता था। 2 साल उसने बहुत क्रिकेट खेला। वो बहुत हार्ड वर्किंग था बहुत मेहनती”
इस तरह साथ रहती थे सुशांत और अंकिता
अंकिता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “हम सात साल तक एक साथ थे। लेकिन इन 7 सालों में उसने कभी भी मुझे मिसट्रीट नहीं किया। कभी मेरे साथ गलत बर्ताव नहीं किया। हमारे झगड़े होते थे लेकिन कभी हमारी बहुत बड़ी लड़ाई नहीं हुई”
ये भी पढ़े:
- Salman Khan: ममता बनर्जी के घर से जलते है सलमान, स्पीच में किया बड़ा खुलासा
- Gurpatwant Singh Threat: खालिस्तानी आतंकी पन्नू की गीदड़भभकी, 13 दिसंबर को दूंगा जवाब; वीडियो आया सामने
- Delhi: दोस्त ने काटा दोस्त का गला, लड़की का पीछा करना पड़ा भारी