India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 का शो अपनी आखिरी मुकाम तक पहुंचने वाला है। इस हफ्ते फैमिली वीक को देखा गया था। जिसमें सभी घर वालों के कोई ना कोई घर वाले उनसे मिलने आए और उन्हें सलाह भी दी। ऐसे में अब बिग बॉस के घर में ज्योतिष की भी एंट्री कर दी गई है। शनिवार को टेलीकास्ट एपिसोड में ज्योतिषी की मौजूदगी में कंटेस्टेंट्स के भविष्य के बारे में बात की गई। लोगों को हिदायत और संभालने की सलाह भी दी गई।
बता दे की ज्योतिषी ने अंकिता और विक्की को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। विक्की की बात करें तो उन्होंने कहा “आप एक इमोशनल शख्स हैं, आप इतना कुछ करते हैं और बदले में उम्मीद करते हैं कि हर माहौल में सामने वाले से भी वैसा ही रिस्पांस मिले, पर हर वक्त ऐसा नहीं होता है। आपको किसी से उम्मीद नहीं करनी है” Bigg Boss 17
अंकिता के लिए भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा आपका वक्त 2001 के बाद काफी शानदार रहा है। आपने सफलता पाई, नाम कमाया, अच्छा जीवन बिताया, आपके भविष्य में और अच्छे पल आने वाले हैं। आप और कामयाब होगी। ऐसा लगता है कुछ बड़े फैसले होंगे आपको बस यह ख्याल रखना है कि सब सोच समझकर करना है। अप्रैल से पहले आपको किसी भी बड़े फैसले से दूरी बनाकर रखनी है।”
अभिषेक को लेकर ज्योतिष ने कहा, “आप बहुत ही इमोशनल इंसान हैं, आपको फिलहाल सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहिए। आपका बड़ा नाम होगा आप अभी पर्सनल चक्कर में काम पड़े। गुस्सा कम करें यह आपके लिए बाधक है। इस दौरान अभिषेक ने अपने लिए लड़की और लव के बारे में भी पूछा तो उन्होंने कहा आपको फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहिए”
मुनव्वर ने अपने बारे में कोई भी भविष्यवाणी पूछने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे अपना भविष्य जानने की इजाजत नहीं है। हालांकि ज्योतिष ने कहा, “आप अभी अपने पर्सनल झगड़े मैं मत पड़ो। आपको बाहर कुछ मिलने वाला है। जो आज तक किसी को नहीं मिला। आप इंटरनेशनल लेवल पर जा सकते हैं”
ज्योतिष ने ईशा-समर्थ को लेकर भी भविष्यवाणी की उन्होंने दोनों को अपने करियर पर फोकस करने की सलाह दी। ईशा को लेकर उन्होंने कहा कि अगले एक साल उनके लिए काफी अहम होने वाले हैं और 2025 में एक बड़ा मौका आने वाला है। करियर में वह ग्रोथ करेंगे और पर्सनल फैसला भी लेंगे” Bigg Boss 17
ज्योतिषी ने आखिर में मनारा को लेकर भी बात की और कहा कि आप एक सेल्स मीट महिला है। आप सब कुछ अपने दम पर करती हैं। घर से लेकर बाहर तक आपने खुद स्ट्रगल किया है। आप दिल की साफ है जो मुंह पर आता है वह बोल देती है।
ये भी पढ़े:
Israel-Turkey War Possible Cause Of Syria: सीरिया में बशर अल-असद के शासन के अंत के…
India News (इंडिया न्यूज)Prostitution in Hotel: राजस्थान के बूंदी जिले में नेशनल हाईवे पर स्थित…
Mahabharata Story: महाभारत की कहानियां हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। दुर्योधन अहंकारी और…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के बहरवानी गांव निवासी…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा में नगर निगम ने शहर के बाजारों…
India News (इंडिया न्यूज),CG Crime News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने लंबे समय से फरार ऑनलाइन सट्टा…