India News ( इंडिया न्यूज़ ) Bigg Boss 17 Elimination : बिग बॉस 17 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। वहीं, शो को एक हफ्ते का समय बित चुका है। हालांकि, नवरात्रि के चलते इस हफ्ते कोई भी घर से बाहर नहीं हुआ था, लेकिन अब बिग बॉस 17 का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है। जैसे की आप सभी जानते हैं कि शो में हर वीकेंड पर कोई न कोई एलिमिनेट होता ही है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। दरअसल इस बार घर के कई सदस्य एलिमिनेट हुए हैं। इस हफ्ते सोनिया बंसल, खानजादी,ऐश्वर्या शर्मा, सना रईस खान, सनी आर्य और नील भट्ट दूसरे हफ्ते के लिए नॉमिनेट हुए।

क्या था एलिमिनेशन का टास्क ?

सलमान खान ने एलिमिनेशन में एक बार फिर कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती की। इस बार नो एलिमिनेशन वीक था और इसलिए नवीद सोले, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा सेफ थे। इस हफ्ते नॉमिनेशन फिर से हुआ और इस बार दिलचस्प नॉमिनेशन टास्क नजर आया है। वहीं, इस हफ्ते घर के कई लोग एलिमिनेशन हुए है।

क्या थी नॉमिनेशन की वजह ?

सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को बताया कि इस हफ्ते बिग बॉस 17 में नवरात्रि का फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में नो एलिमिनेशन वीक रखा गया है यानी किसी को भी घर से बेघर नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें –

Asin Thottumkal Birthday: अपनी पहली फिल्म से असिन ने जीता था करोड़ों लोगों का दिल, फिर क्यों अचानक छोड़ दी बॉलीवुड इंडस्ट्री

Tejas Teaser Out : मंदिर पर आतंकी हमलें को रोकने निकलीं कंगना रनौत, ‘तेजस’ का टीजर हुआ आउट