India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 17 इस बार लोगों को काफी इंटरटेन कर रहा है। ऐसे में हर एक हफ्ते किसी न किसी का झगड़ा देखने को भी शो में मिल ही जाता है। वही अब शो का चौथा हफ्ता शुरू हो चुका है। ऐसे में वीकेंड का वार पर सलमान खान को कंटेंस्टेंट्स को फटकार लगाते हुए देखा गया। साथ ही बता दे की एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर भी किया जाएगा।
शनिवार को दिखेगा सलमान का एंग्री फेस
बता दे कि शनिवार की वार में सलमान खान पूरे हफ्ते चले ईशा मालवीय, समर्थ जुरैल और अभिषेक कुमार की लव ट्रायंगल को लेकर बात करते हुए देखे जाएंगे और एक्टर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाते हुए भी देखे जा रहे हैं। इसके साथ ही भाईजान ने ईशा के गेम प्लान का भी खुलासा करते हुए बताया कि ईशा चाहती है कि दोनों लड़के उनके पीछे लड़े जिससे कि वह शो में बार-बार दिखती रहे।
रात के अंधेरे में ईशा समर्थ ने कर दिया यह काम
इस एपिसोड के अंदर यह भी दिखाया गया कि ईशा और समर्थ रात के अंधेरे में काफी रोमांटिक हो रहे थे। पिछले एपिसोड में देखा जा सकता है कि रात के समय बिग बॉस हाउस की सभी लाइट बंद होने की आड़ में ईशा और समर्थ एक ही बेड पर लेटे हुए थे। दोनों एक दूसरे को निहार रहे थे। इस बीच समर्थ ईशा को किस करते हुए भी देखे गए। दोनों काफी कुजी हो जाते हैं। हालांकि अभिषेक रंग में भंग डालने का काम करता हैं।
हुआ कुछ ऐसा था कि अभिषेक अपना ब्लैंकेट लेने के लिए कमरे में जाते हैं और दोनों को कुजी होते हुए देख लेते हैं। वह समर्थ से कहते हैं कि भाई कैमरा है ध्यान से इसके बाद वह अपना कंबल लेकर बाहर निकल जाते हैं और जाकर मोहल्ले के सोफे में सो जाते हैं।
मनस्वी हो चुकी है घर से बाहर
आखिर में बता दे कि शनिवार को मनस्वी ममगई को शो से बाहर निकाल दिया गया है। कम वोट होने के कारण उन्हें एलिमिनेट किया गया सिर्फ एक हफ्ते में ही शो से बाहर निकालने के बाद मनस्वी के फैंस काफी ज्यादा शौक में है।
ये भी पढ़े:
- UT 69: थिएटर में मचा हड़कंप, रिलीज डे पर राज कुंद्रा ने की ये हरकत
- Nurses Murdered Patients: इंसुलिन से मरीज़ों की हत्या करने वाली अमेरिकी नर्स ने अपने बयान में कही ये बड़ी बात
- Bihar: सड़क ही लूटकर ले गए लोग, जानिए क्या है पूरा मामला