India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17: सलमान खान (Salman Khan) का फेमस कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है। ये शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट भी घर से बेघर होते नजर आ रहे हैं। हर बार वीकेंड का वार आते ही काफी बवाल देखने को मिलता है। अब बिग बॉस का लेटेस्ट एपिसोड काफी इमोशनल भरा रहा। बता दें कि इस बार वीकेंड का वार की जिम्मेदारी सलमान खान की जगह पर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने हाथों में ली है।
दरअसल, करण जौहर ने तहलका फ्रैंक यानी सनी आर्या (Sunny Arya) को बिग बॉस हाउस से आउट कर दिया है। करण के इस फैसले के बाद घर का माहौल काफी इमोशनल भरा रहा। तहलका के बेस्ट फ्रेंड अरुण श्रीकांत माशेट्टी का हाल काफी बुरा रहा। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में करण जौहर कहते हैं कि तहलका आपको इस घर से निकाला जाता है। ये सुनते ही तहलका के साथ अरुण के होश उड़ जाते हैं। इसके बाद अरुण हाथ जोड़कर कान पकड़कर बिग बॉस से रोते हुए कहते हैं कि एक लास्ट मौका दे दो मेरे भाई को। उधर अभिषेक कुमार भी चिल्ला-चिल्ला कर रोते हुए कहते हैं कि अरे रुक जाओ ना प्लीस। ये सब देखकर विकी जैन भी अपने आंसू रोक नहीं पाते हैं। इस प्रोमो में घर का हर सदस्य रोता और दुखी होता नजर आ रहा है।
बता दें कि तहलका के आउट होने के पीछे उनके और अभिषेक के बीच फिजिकल फाइट हुई थी। फिजिकल फाइट की वजह से उन पर एक्शन लिया गया है। दोनों के बीच घर में काफी विवाद हुआ और बात हाथापाई तक पहुंच गई थी। वहीं, तहलका के एविक्ट होने के फैसले से उनकी पत्नी दीपिका आर्या काफी नाराज दिखीं। इस पर उनका रिएक्शन भी सामने आया है।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान में BJP सरकार के एक साल पूरा होने…
सऊदी अरब की सरकारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी सऊदी अरामको ने अपने एक तेल…
Muhammad Yunus: बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने रूसी महिला वेरा फॉरेस्टेंको से शादी…
India News (इंडिया न्यूज)Govind Dotasara: राजस्थान में BJP सरकार के एक साल पूरा होने पर…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: प्यार की परिभाषा जब उम्र, जाति और डिग्री की…
Sambhavna Seth Miscarriage: भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने सोशल मीडिया के जरिये यह दुखभरी खबर…