India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 New Contestant, दिल्ली: बिग बॉस 17 जल्द ही दर्शकों के लिए टीवी पर आने वाला है। ऐसे में लगातार शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ रही है। बता दें कि शो इस महीने की 15 तारीख को शुरु हो रहा है। वहीं इस बार शो का थीम कपल वॉसिस सिंगल रखा गया है। ऐसे में अब शो को लेकर अब नई अपडेट सामने आने वाली है।
अंकिता लोखंडे के अलावा यह नाम हुए कन्फर्म
बिग बॉस में इस बार एंट्री के लिए टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का नाम कन्फर्म हो चुका है। वह शो में अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री करने वाली है। इसके साथ ही दो और लोगों का नां सामने आया है, जिनके नाम पर मुहर लगने की खबर सामने आई है। बता दें कि शो में अंकिता के अलावा कंवल ढिल्लों और ईशा मालविया भी नजर आने की बात सामने आई है।
यह कंटेस्टेंट्स शूट कर चुके है प्रोमो
बता दें कि ‘पांड्या स्टोर’ फेम कंवल ढिल्लों और एलिस कौशिक भी ‘बिग बॉस 17’ में एंट्री ले सकते है। वहीं अब सामने आई ताजा जानकारी के मुताबिक, कंवर ढिल्लों अकेले ही शो में शिरकत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने ‘बिग बॉस 17’ का प्रोमो शूट कर लिया है। उनके अलावा ईशा मालविया का नाम भी कन्फर्म किया गया है और उन्होंने भी प्रोमो शूट कर लिया है। वहीं बता दें कि ईशा मालविया को ‘उडारियां’ शो में जैस्मिन के रोल को निभाते हुए देखा गया था।
क्या रहेगी ‘बिग बॉस 17’ की टाइमिंग
वहीं शो की टाइमिंग की बात करें तो शो कलर्स चैनल पर 15 अक्टूबर से दिखाया जाएगा। जो सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार व रविवार रात 9 बजे दर्शकों के लिए टेलिकास्ट होगा।
ये भी पढे़:
- Nagabhushan Rammed Car Into Couple: कन्नड़ अभिनेता नागभूषण ने कपल को कार से मारी टक्कर, महिला की हुई मौत
- Khalistani Terrorist: सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा खालिस्तानी आतंकी Arsh Dalla का ऑडियो, पंजाब के कारोबारियों से कर रहा वसूली
- Ayodhya News : प्राण प्रतिष्ठा के पहले भव्य राम मंदिर का अवलोकन करने पहुंचे सैकड़ो संत, जानिए क्या होगा खास