India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: कलर्स का पॉपोलर शो बिग बॉस 17 में ईशा मालवीय और अभिषेक के रिश्ते को लेकर सभी काफी कंफ्यूज नजर आते है। ऐसे में बिग बॉस में दिख रहे 15 कंटेस्टेंट्स को भी उना रिश्ता समझ नहीं आया। तो ऐसे में बिग बॉस के लाखों फैंस का कंफ्यूज होना लाजमी है। वहीं बिग बॉस अब इस कंफ्यूज को और बढ़ाने के लिए जल्द शो में समर्थ जुरेल की एंट्री करने वाले है। मीडिया में फेली जानकारी के मुताबिक ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ है जो जल्द शो में एंट्री लेने वाले है।
सीरियल में हुई थी मुलाकात
बता दें कि समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय की मुलाकात उनते सीरियल उडारियां के सेट पर हुई थी। उड़ारियां में बड़े लीप के बाद समर्थ ने कलर्स टीवी पॉपोलर शो में एंट्री की थी। वहीं उनकी एंट्री होने से पहले ही अभिषेक कुमार ये शो को छोड़ दिया था। जैसे कि देखा जा रहा है कि अभिषेक के साथ ईशा का रिश्ता कंफर्म नहीं है, ठीक इश ही तरह समर्थ के साथ भी उनका रिश्ता सबके सामने आनी है। इसके साथ ही एक इंटरव्यू में समर्थ का कहना था कि उन दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है और फिलहाल वो काम पर ध्यान देना चाहते हैं।
ईशा से खुश नहीं हैं समर्थ?
मीडिया रिपोर्ट में खबर सामने आई है कि बिग बॉस में ईशा और अभिषेक के बीच चल रही बातों से समर्थ बिलकुल भी खुश नहीं हैं। जिसके बाद यह अंदाजा लगया जा रहा है कि समर्थ बिग बॉस के घर में जाते ही ईशा से कुछ तीखे सवाल पूछ सकते है। लेकिन, अब तक चैनल और समर्थ की तरफ से शो में आने की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसके साथ ही बता दें कि समर्थ को उड़ारियां के साथ-साथ ज़ी टीवी के सीरियल ‘मैत्री’ में भी देखा गया है। इसके साथ ही अगर शो में अभिषेक और ईशा के झगड़े के बीच समर्थ आ जाते है तो फैंस के लिए यह शो और भी दिलचस्प बन जाएगा।
ये भी पढ़े:
- Kangana Ranaut Tejas: पिछली 5 फिल्में बुरी तरह हुईं फ्लॉप, कंगना ने तैयार की तेजस के प्रमोशन की खास स्ट्रैटजी
- ED Raid on Dotasara: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के घर ED की रेड, जानें क्या है मामला
- UP Air Pollution: यूपी में प्रदूषित हुई हवा, नोएडा-गाजियाबाद सहित इन शहरों में प्रदूषण से हुआ बुरा हाल