India News ( इंडिया न्यूज़ ) Bigg Boss 17 Promo : कलर्स टीवी का फेमस शो बिग बॉस 17 ( Bigg Boss 17) इन दिनों खूब लाइमलाइट में बना हुआ है। वहीं बिग बॉस 17′ के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में देखा जा रहा अब झगड़े शुरू हो गए हैं। बिग बॉस के घर में अब धीरे-धीरे और भी ज्यादा तमाशा देखने को मिलने वाला है। सेकेंड एविक्शन के बाद अब फिर से घर में कंटेस्टेंट्स के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिलने वाली है।

सामने आया बिग बॉस 17 का प्रोमो वीडियो

इस वीडियो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है। बिग बॉस 17 के लेटेस्ट प्रोमो में दिख रहा है कि अगली लड़ाई कॉफी चुराने को लेकर हो रही है। वहीं मुनव्वर फारुकी कैमरे में एक डिब्बा दिखाते नजर आ रहें हैं और आरोप लगा रहे हैं कि इन्होंने कॉफी भर कर चुराई है। वहीं मुनव्वर कॉफी चोरी के बाद विक्की जैन से कहते हैं- तुने चोरी करी? इस पर विक्की कहते हैं कि चोरी हमने की नहीं है। आप कॉफी कैसे ले सकते हैं।

विक्की और मुनव्वर में हुई भयंकर लड़ाई

प्रोमो वीडियो में साफ दिख रहा है दोनों गुस्से में लाल हो जाते है। उनके आगे-पीछे घर वाले भी नजर आ रहे हैं। दोनों की लड़ाई को खत्म करने की कोशिश करते हैं। लेकिन मुनव्वर घरवालों को भी नहीं बक्शते हैं। गुस्से में मुनव्वर सबको सुना देते है।

ये भी पढ़ें –

Evergreen Bollywood Films: DDLJ से हम दिल दे चुके सनम तक, ये फिल्में करती हैं दिलों पर राज

Tiger 3 Advance Booking: धड़ाधड़ बिक रही हैं ‘टाइगर 3’ की टिकटें, इतने करोड़ का आंकड़ा किया पार