India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 के मेकर्स ने सलमान खान के शुक्रवार का वार का प्रोमो जारी कर दिया है। इस प्रोमो में एक बार फिर सलमान की नजर अभिषेक कुमार पर है। जिसकी वजह परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन और हाउसमेट मन्नारा चोपड़ा पर उनका कमेंट हैं। वीडियो की शुरुआत में घरवाले तीखी बहस करते दिखाई दें रहे हैं। इसके बाद अभिषेक मन्नारा की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, “डुप्लीकेट परिणीत (चोपड़ा) बीच में क्यों टोक रही है” वीडियो में सलमान मन्नारा से पूछते हैं, ”आपका कोई ट्रिगर पॉइंट तो नहीं है ना? इसका जवाब देते हुए मन्नारा ने कहा, ”मेरा ट्रिगर पॉइंट है कि मेरे परिवार के बारे में मुझसे आप बात मत करें।
अभिषेक कुमार की वजह सुनकर सलमान खान ने कहा, “आप होंगे शायद मेरे फैन, लेकिन मेरी जैसी हरकतें तो हैं नहीं।” वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था “शुक्रवार का वार में फिर एक बार बनेंगे अभिषेक, सलमान का शिकार।”
एक दुसरी वीडियो में अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा झगड़ते नजर आ रहे हैं। यह सब तब शुरू हुआ जब अभिषेक ने उन्हें “डुप्लीकेट परिणीति” कहा। जल्द ही, मन्नारा ने अपना आपा खो दिया और कहा, “मेरे परिवार को क्यों शामिल किया गया है।” इसके जवाब में अभिषेक ने कहा, ”अभिषेक कुमार ऐसा ही है। अभिषेक कुमार ऐसा ही रहेगा।”
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Bhopal Police: भोपाल में तो गजब हो गया। बता दें कि पुलिस…
Donald Trump के धुर सपोर्टर Elon Musk ने फिर से एक देश के प्रधानमंत्री को…
Los Angeles Wildfire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग तांडव कर रही है। लॉस एंजिल्स…
Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: प्रयागराज में ‘महाकुंभ का महामंच’ 2025 कार्यक्रम का आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज) himachal news: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि…
India News (इंडिया न्यूज), Pradhan Mantri Awas Yojana: छत्तीसगढ़ में "अधिक आवास-अधिक अधिकार" कार्यक्रम का…