India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 की पहले दो हफ्ते काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव वाले और ड्रामा से भरे हुए रहे। इस सीजन में सबसे ज्यादा लाइमलाइट किसी कंटेस्टेंट्स ने बटोरी है। तो वह मुनव्वर फारूकी ही है। ऐसे में अब मुनव्वर फारूकी की सपोर्ट में बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे भी उतर चुकी हैं।
मुनव्वर के सपोर्ट में उतरी शिल्पा शिंदे
बिग बॉस 11 की विजेता रह चुकी शिल्पा शिंदे ने मुनव्वर को हाल में ही समझदार बताया है। इसके अलावा एक्टर करण कुंद्रा ने भी मुनव्वर की ही सपोर्ट में अपनी बात सामने रखी है। हालांकि मुनव्वर को तब झटका लगा जब उन्हें पता चला कि सभी घर वाले मन्नारा चोपड़ा के साथ उनके रिश्ते के बारे में चर्चा बनाने लगे हैं।
गेम खेलने के तरीके से हुए इंप्रेस
बिग बॉस 17 के पहले दो हफ्तों में कई उतार-चढ़ाव को देखा गया। ऐसे में मुनव्वर फारुकी धीरे-धीरे दर्शकों के दिलों पर अपनी पहचान बना रहे हैं। हालांकि एक इवेंट में मीडिया से बातचीत के दौरान शिल्पा ने मुनव्वर के खेलने के तरीके को लेकर उनकी तारीफ की थी। उन्होंने बताया था कि वह बुद्धिमान लड़का है। जो समझदारी से खेल को आगे बढ़ा रहा है।
इसके अलावा शिल्पा ने यह भी कहा कि मुनव्वर को पता है कि घर में चालक और ज्यादा स्मार्ट होने से काम नहीं चलेगा। इसपर शिल्पा ने कहा, ‘वह एक अच्छे इंसान हैं, वह बहुत अच्छे हैं’ इतना ही नहीं शिल्पा के अलावा करण कुंद्रा ने भी मुनव्वर की तारीफ करी है। बता दे की मुनव्वर के साथ उन्होंने लॉकअप में काम किया था और मीडिया से हुई हाल ही की बातचीत में उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन की तारीफ करते हुए उनका सपोर्ट किया है।
ये भी पढ़े:
- Sonama Kapoor: प्रेगनेंसी के बाद किया रैंप पर नजर आई सोनम, इस हरकत पर कंगना से ट्यूशन की मिली सलाह
- Israel Hamas War: थम सकता है इजरायल हमास युद्ध? इस देश के मध्यस्थता का दिखने लगा असर
- Rajasthan Election 2023: जारी हो सकती है BJP प्रत्याशियों की तीसरी…