India News ( इंडिया न्यूज़ ) : Bigg Boss 17 Top Finalists : कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस-17( Bigg Boss ) लगातार दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। वहीं धीरे-धीरे अब बिग बॉस का फिनाले करीब आ रहा है शो का ब्लॉकबस्टर एपिसोड खूब धमाल मचा रहे हैं। यही वजह है कि सलमान खान का शो बिग बॉस-17 टीआरपी लिस्ट में टॉप पर कब्जा भी कर चुका है। हाल ही में मिड वीक एविक्शन की वजह से नाविद सोले शो से बेघर हो गए, लेकिन बिग बॉस से निकलने के बाद उन्होंने काफी कंटेस्टेंट पर अपनी भड़ास निकाली, इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि कौन से वह पांच कंटेस्टेंट हैं, जिनके बिग बॉस के फिनाले में पहुंचने की उम्मीद है।
ये होंगे शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट
एक्स सदस्य नाविद सोले ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टॉप 5 के लिस्ट में है, उनके अलावा वह जिन्हें टॉप 5 फाइनलिस्ट के तौर पर देखते हैं उनमें मुन्नवर फारुकी, मनारा चोपड़ा और खानजादी भी शामिल हैं।
इस सदस्य पर नाविद ने निकाली अपनी खूब भड़ास
बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद नाविद सोले ने अरुण माशेट्टी उर्फ अचानक-भयानक और तहलका उर्फ सनी आर्य पर अपनी खूब भड़ास निकालते हुए कहा, “अरुण और सनी दोनों इस शो में होना डिजर्व नहीं करते हैं, क्योंकि उनका इस शो में कोई भी योगदान नहीं है।
ये भी पढ़ें – Lutt Putt Gaya Song: इस दिन रिलीज होगा Dunki का पहला गाना ‘लुट-पुट गया’, SRK ने पोस्टर शेयर कर दी जानकारी