India News(इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 की टीआरपी लगातार बढ़ती जा रही है। शो में हर बार कोई ना कोई नया ड्रामा देखने को मिलता ही है। जिससे कि दर्शक काफी इंटरटेन होते हैं और इस बार घर का मेलोड्रामा कुछ ज्यादा ही बढ़ चुका है और बिग बॉस पर बायस्ड होने का आरोप लगाया गया है।

विक्की अंकिता को मिला शो में अच्छा ट्रीटमेंट

शो की लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो में जो देखा गया उसे देखकर हर कोई हैरान है। बिग बॉस के हाउस में दो कंटेस्टेंट्स को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। यह कंटेस्टेंट्स और कोई नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन है। दोनों ने हीं इस टर्म को ऐड करवाया था। अब वह इसका फायदा भी उठा रहे हैं।

सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि विक्की जैन अपना हेयर कट करवा कर आए हैं। इस बात को सुन अरुण माशेट्टी और तहलका बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा मन्नारा चोपड़ा भी बिग बॉस पर अपना गुस्सा दिखा रही है। प्रोमो वीडियो में विक्की अपने बालों को सवारते हुए देखे जा सकते हैं। जिसके बाद तहलका कहते हैं कि क्या कटिंग करवाई है। यह सुन विक्की उन्हें मना कर देते हैं।

बायस्ड होने का बिग बॉस पर लगा आरोप

बता दे कि इस प्रोमो के अंदर ही बिग बॉस पर गुस्सा करते हुए कंटेस्टेंट्स को देखा गया। जिसमें तहलका को बोलते हुए भी सुना गया कि बिग बॉस विक्की भैया की कटिंग हुई है… इसके बाद सनी कहते सुनते हैं कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है… यह सुन अरुण कहते हैं। ऐसा कैसा कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है। इस बीच मन्नारा भी कमरे के सामने खड़ी होकर कहते हुए नजर आए कि बिग बॉस मुझे भी प्रोवाइड करो यह तो साफ तौर पर बायस्डनेस है।

बिग बॉस ने लिया बड़ा फैसला

इस पूरे मामले के होने के बाद बिग बॉस ने अपना एक बड़ा फैसला सुनाया और बिग बॉस ने कहा मोहल्ले में आने वाले दो लोगों को मैंने पहले ही समझाया था कि उनकी यह मांग शो में उनके खिलाफ जा सकती है लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी। अब मैं यह फैसला आप सब पर छोड़ता हूं मैं इन दोनों की सर्विस तब तक खारिज करता हूं। जब तक सभी सदस्य इसके लिए हांमी नहीं भरते, अब देखना दिलचस्प होगा की एपिसोड में और क्या होगा।

 

ये भी पढ़े: