India News ( इंडिया न्यूज़ ), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 में कपल जोड़ी के अदंर अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन को बतौर कंटेस्टेंट देखा जा रहा है। इस जोड़ ने हमेशा से ही कपल गोलर्स को सेट किया है लेकिन असल में रियलिटी शो के अंदर अंकिता-विक्की को एक दूसरे से लड़ने के अलावा और कुछ करते नहीं देखा जा रहा है। वहीं इन लड़ाईयों से दर्शक भी इनके टॉक्सिक रिलेशनशिप को देखकर हैरान हो गए है। वहीं शो के अंदर विक्की को अंकिता के साथ हुई शादी इंवेस्टमेंट बताते हुए देखा गया। ऐसे में हाल में ही आए एपिसोड में अंकिता इस बात को लेकर विक्की जैन पर भड़कती हुई नजर आ रही है।
‘इन्वेस्टमेंट’ शब्द पर भड़की अंकिता
लेटेस्ट एपिसोड में देखा जा सकता है कि अंकिता ने अपनी शादी को इंवेस्टमेंट कहने के लिए विक्की जैन अपना गुस्सा निकाला है। वहीं अपने रिश्ते को इंवेस्टमेंट के रूप में लेबल मिलने पर अंकिता ने अपनी नाराजगी को साफ तौर पर सामने रखा। इस बीच एक्ट्रेस ने पति को समझाने की कोशिश करते हुए कहा, “मुझे पता था कि ये टॉपिक उठाया जाएगा। लेकिन तू समझ नहीं रहा है विक्की कह रहे हैं। बाहर जो हो रहा है वह यह है कि लोग मुझे इंवेस्टमेंट समझ रहे हैं”
विक्की ने दी सफाई
अपनी बात को सामने रखते हुए विक्की ने अंकिता को क्लियरिफिकेशन दिया और कहा, “ मैं इसका क्रेडिट डेस्टिनी को नहीं देना चाहता हूं। मैं इसका सारा क्रेडिट सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत को दूंगा। मैं सुबह से शाम तक जो करता हूं, जो रेवेन्यू कमाता हूं वो सब मेरी मेहनत है डेस्टिनी नहीं” इस पर अंकिता कहती हैं, “विक्की मैं तुमसे बार-बार पूछ रही थी कि मुझसे मिलना एक इन्वेस्टमेंट है, ईशा के सामने तुम कहते रहे थे ‘हां मेरा इन्वेस्टमेंट था। ये इन्वेस्टमेंट कैसे हो सकता है? मुझसे मिलना किस्मत है, दिल का कनेक्शन है”
विक्की की बातों से दुखा अंकिता का दिल
पुरी बेहस में विक्की अपनी बात पर अड़े रहे और कहा कि उन्हें ‘डेस्टिनी’ पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है। जिसके बाद अंकिता परेशान हो गईं और उनके पास शब्दों की कमी आ गई। उन्होंने कहा, “मैं लॉजिकल हो सकते हो, लेकिन यह एक स्टुपिड थॉट है” इस पर विक्की ने कहा, “मैं ऐसे ही बात करते हैं और हर किसी को अपना नजरिया नहीं समझा सकते”
ये भी पढ़े:
- Dinesh Phadnis Passes Away: सीआईडी में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनीस का हुआ निधन, इस वजह से गई जान
- Manipur Violence: मणिपुर की तेंगनुपाल जिले में फिर भड़की हिंसा, हुई 14 लोगों की मौत
- Rajasthan Election 2023: उम्मीदवार के निधन के चलते टली थी वोटिंग, अब 5 जनवरी को होगा मतदान