India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 अपनी अंत की तरफ आ चुका है। 28 जनवरी को इसका फाइनल एपिसोड आने वाला है। ऐसे में हाल के एपिसोड के अंदर रोहित शेट्टी को शो में देखा गया। जिसमें वह सभी घरवालों से तीखे सवाल पूछते हुए नजर आए। इसके साथ ही रोहित शेट्टी ने अंकिता लोखंडे के गेम प्लान के बारे में भी पूछा।

इस वजह से विक्की जैन को कहा झूठा

बिग बॉस के नए एपिसोड में रोहित शेट्टी अंकिता लोखंडे से उनके गेम पर सवाल करते हैं। वह कहते हैं, ‘पूरे सीजन में यहां पर जितने लोग बैठे हैं और जो चले गए वो भी, उन्होंने ये कहा कि विक्की का क्या है, विक्की तो अपनी बीवी की वजह से आया था’, इसके बाद अंकिता रोहित के सवाल का जवाब देते हुए कहती हैं, ‘अगर विक्की ना होता तो आपका गेम क्या होता’

इसके साथ ही अंकिता लोखंडे अपने जवाब को बढ़ाते हुए कहा, ‘अगर विक्की नहीं होता तो शायद मैं कुछ और कर पाती, शायद मैं अपनी फैसले और मजबूती से लेती मुझे ऐसा लगता है’ इसके आगे रोहित सवाल करते हैं, बाहर निकालने के विक्की ने कुछ अलग ही कहा है, विक्की ने कहा है कि ‘अगर अंकित नहीं होती तो शायद मेरा गेम कुछ और ही होता इस पर अंकिता लोखंडे कबूल करती है कि उन्हें ऐसी चीज महसूस हो सकती है’ Bigg Boss 17

झूठा है विक्की

खतरों के खिलाड़ी के होस्ट ने बताया कि विक्की जैन ने यह बताया है कि अंकिता मुझे हमेंशा टोका है। यह बात सुनकर एक्ट्रेस हैरान हो जाती है और कहती है ‘कितना झूठा है सर ये, मैंने कभी उसको टोका नहीं है’

इस बीच बात को काटते हुए अभिषेक कुमार बताते हैं कि विक्की जैन ने अपनी आखिरी बातचीत में यह भी बात का जिक्र किया था कि उन्हें उन लोगों से दोस्ती तोड़नी पड़ी जिन्हें अंकिता ना पसंद करती थी। आखिर में एक्ट्रेस कहती है मैंने गेम के मामले में उनसे कुछ नहीं कहा है।

 

ये भी पढ़े: