India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 , दिल्ली: टीवी रियलीटी शो बिग बॉस 17 अब सिर्फ 8 दिन दूर है और फैंस इसके नए सीज़न के शुरू होने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो के प्रोमो जारी हो गए हैं और उन्होंने घर में दिल, दिमाग और दम के हिसाब से बंटे हुए प्रतियोगियों के बारे में काफी कुछ कहा है। शो में प्रतिभागियों को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है। इस बार घर में काफी सारी जोड़ियां दिखाई देने नाली हैं।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, से लेकर यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नी तक काफी मशहुर जोड़िया खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आंएगी। वहीं खबरों की माने तो बिग बॉस ने एक एपिसोड में ऐश्वर्या को शो का ऑफर दिया था। कहा जा रहा हैं की ऐश्वर्या इस शो में नजर आएंगी। हालाँकि, अब उन्होंने शो में अपनी भागीदारी को लेकर भी एक बड़ा संकेत दिया है।
ऐश्वर्या ने बिग बॉस 17 में भाग लेने के बारे में संकेत दिया?
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक रील साझा की, जहां वह पूजा मिश्रा की बिग बॉस 5 के एक पॅापुलर वीडियो ‘यह व्यवहार क्या है पूजा?’ क्लिप को फिर से बना रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “तो काफी समय से ऐसा करना चाहती थी, आखिरकार कर दिया।” जिसके बाद ये कयास लगाई जा रही हैं की यह एक संकेत की तरह लग रहा है कि हमें यह मनोरंजन फिर से घर में देखने को मिल सकता है।
फैंस की रिएक्शन
फैंस ने उनकी भागीदारी के बारे में रील पर कमेंट की बरसात करना भी शुरू कर दिया हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं, यहां तक कि खतरों के खिलाड़ी 13 के उनके सह-प्रतियोगी शीज़ान खान ने भी इस पर ध्यान दिया देते हुए कहा, “तो क्या हमें जल्द ही टीवी पर ओरिजिनल देखने को मिलेगा?” फैंस ये भी कहने लगे कि वो बिग बॉस के लिए प्रैक्टिस कर रही हैं। कुछ लोगों ने उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिलने पर बधाई दी और शो के लिए शुभकामनाएं दीं।
बिग बॉस 17 के बारे में
शो की बात करें तो जोड़ियों के अलावा कई सिंगल्स भी शो का हिस्सा बनेंगें । रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंवर ढिल्लों, शैलेश लोढ़ा, सागर पारेख, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, दिव्यंका त्रिपाठी दहिया, मोनिका भदोरिया, मनीषा रानी, पूजा भट्ट, सुमेध मुदगलकर, मल्लिका सिंह, अरिजीत तनेजा, संदीप सिकंद, जय सोनी जैसे कई नामी किरदार इस शो में दिखाई देने वाले हैं।
ये भी पढ़े-
- Shehnaaz vs Selena: शहनाज गिल के इस ड्रेस ने फैंस के बीच मचाई हलचल, सेलेना गोमेज की ड्रेस से किया कंपेयर
- Aarya 3 Release Date: शेरनी ने धमाकेदार अंदाज में शेयर की आर्या 3 की रिलीज डेट, पंजे के वार से फैंस हुए एक्साइटेड