India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss, दिल्ली: वैसे तो हिंदी बिग बॉस काफी ज्यादा पॉपुलर है, लेकिन बिग बॉस मराठी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषा में भी टेलीकास्ट किया जाता है। फिलहाल अभी बिग बॉस हिंदी सीजन 17 की शुरुआत हो चुकी है और बिग बॉस का कन्नड़ और तेलुगू सीजन भी ऑन एयर चल रहा है।
बता दे की हाल में ही बिग बॉस कन्नड़ के सीजन 10 की कंटेस्टेंट वर्थुर संतोष को रविवार के एपिसोड के बीच में से ही गिरफ्तार करके ले जाया गया और ऐसा इसलिए क्योंकि रियलिटी शो के अंदर वह है बाग नख का पेंडेंट पहनने देखे गए। जिसके बाद वन विभाग से मिली शिकायत से संतोष को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बारे में बताएं हुए बेंगलुरु शहर के उप वन संरक्षक एन रवींद्र कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उनका कहना यह है कि संतोष ने बाघ नख पहना हुआ था। उन्होंने अपने अधिकारियों को शो के अंदर भेजा जो संतोष को बाहर लेकर आए हैं। सूत्रों की मानी जाए तो अब तक संतोष पुलिस की हिरासत में है। जांच के दौरान संतोष ने खुलासा किया है कि बाघ नख उसके पूर्वजों की निशानी है। इसके साथ ही अधिकारियों ने बाघ नख की पुष्टि के लिए उसे फॉरेंसिक लेब भी भेज दिया है।
अधिनियम 1972 के तहत किसी भी जानवर के अंग को पहनना या उसे प्रदर्शित करना दंडनीय अपराध है। यह कानून बाघों की प्रजाति कम होने की वजह से लिया गया है। किसी भी व्यक्ति को अपराध के लिए 3 से 7 साल की जेल हो सकती है। बिग बॉस के कंटेस्टेंट के बारें में बताए तो वर्थुर संतोष बेंगलुरु में गाय बेचने का व्यवसाय चलाते हैं और उनका रियल एस्टेट बिजनस है। इस पूरे मामले पर अब तक न तो बिग बॉस कन्नड़ के इस कंटेस्टेंट ने और न ही शो के मेकर्स या चैनल की तरफ से किसी भी तरह का अधिकारीक स्टेटमेंट जारी हुआ है।
ये भी पढे़:
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…