India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 2 , दिल्ली: बिग बॉस 16वें सीजन के सक्सेसफुल होने के बाद, बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन शुरू होने में अब महज कुछ घंटे ही बाकी है। बता दें, सुपरस्टार सलमान खान पिछले कई सालों से रिएलिटी शो बिग बॉस होस्ट कर रहें हैं। और उन्होंने बिग बॉस शो के 16वें सीजन को भी सक्सेसफुली होस्ट किया था। जिसके बाद अब बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन करण जौहर के जगह सलमान खान होस्ट करेंगे। बता दें, इसके पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था।
कब और कहां देख सकते हैं ‘बिग बॉस ओटीटी 2’?
‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2′ को 17 जून शनिवार यानी आज से जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। बता दें, शनिवार शाम 9 बजे बिग बॉस ओटीटी 2’ का ग्रैंड प्रीमियर जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाला है। जिसे आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप डाउनलोड कर एक भी पैसा खर्च किए बिना बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं।
दिव्या अग्रवाल बनी थीं पहले सीजन की विनर
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन का प्रीमियर साल 2021 में हुआ था, जिसकी पहली विनर दिव्या अग्रवाल बनी थीं। वही, उर्फी जावेद, राकेश बापट, जीशान खान, निशांत भट्ट और नेहा भसीन बतौर कंटेस्टेंट इस शो में शामिल हुए थे। वहीं, ‘बिग बॉस 16’ के विनर एमसी स्टैन बने हैं।
यह भी पढ़ें: इस ग्लैमरस एक्ट्रेस ने निभाया है आदिपुरुष में शूर्पणखा का किरदार