India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 2- Kissing, दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 में लगातार कंटेंस्टेंट्स ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का तड़का देते हुए नजर आ रहे हैं। शो में लगातार कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग टास्क से दर्शकों को एंटटेंन कर रहें है। वहीं शो को एंटरटेनिंग बनाने के लिए कभी कंटेंस्टेंट्स को लड़ते तो कभी राज शेयर करते हुए देखा जाता है लेकिन इस बार तो बिग बॉस की सारी हदें पार हो चुकी है। इस बार बिग बॉस ने अपने किसिंग सीन के वजह से सुर्खियां बटोरी हैं। बता दें कि शो में मौजूद अकांक्षा पूरी और लेबनान मॉडल जद हदीद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह लिप लॉक करते हुए नजर आ रहे हैं।
जैसा कि शो के अंदर दिखाया जा रहा था कि जद हदीद और मनीषा रानी के बीच की बातें लोगों को बहुत इंटरटेन कर रही थी। मनीषा घर में आने के बाद से ही जद के साथ फ्लर्ट कर रही थी और पिछले दिनों जद ने मनीषा को फ्रेंच किस्स करने के लिए भी कहा था लेकिन उस पर मनीषा ने कहा कि यह इंडिया है बाबू, यहां यह नहीं चलता। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह उन्हें किस करते हैं। तो उन्हें उनको अपने साथ दुबई ले जाना होगा और उनसे शादी करनी होगी लेकिन इस बार जद मनीषा के साथ नहीं शो में मौजूद अकांक्षा पूरी के साथ अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करते हुए नजर आए हैं।
बता दें की अकांक्षा और जद का एक दूसरे को किस करना टास्क का हिस्सा था। शो के अंदर अविनाश सचदेवा ने चैलेंज किया था जिसे एक्सेप्ट करते हुए शनिवार को पूरे 30 सेकंड तक कैमरा के सामने अकांक्षा और जद एक दूसरें को फ्रेंच किस करते रहे।
दोनो को किस करता दे घरवाले थोड़ा असहज हो चुके थे। इसके बाद बिग बॉस ओटीटी 2 के कई सींस में यह दिखाया गया कि जद अकांक्षा को किस करने के बाद अविनाश सचदेवा से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें उन्होंने अकांक्षा को बैड किसर बताया हैं।
इसके साथ ही बता दे कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद शो के साथ सलमान खान को भी ट्रोल किया जा रहा है। इस यूज़र ने तो यह भी लिखा “सलमान खान ने कहा था कि वह बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट्स को लिमिट क्रॉस नहीं करने देंगे, देखते हैं आकांक्षापुरी और जद हदीद के इस किस पर वह कैसा रिएक्शन देते हैं?” इसके अलावा एक और यूजर ने कहा “कितना घिनौना इंसान है जद हदीद. इसके बाद वह अविनाश को कह रहा हैं, ब्रो, आकांक्षा एक खराब किसर है और वे हंस रहे हैं. केवल पूजा भट्ट ने उनके कमेंट पर स्टेंड लिया. कुछ तो शर्म करो जद” इसके बाद एक और यूजर ने निशाना साधते हुए कहा “सलमान खान ने तो कहा था ये एक फैमिली शो है”
शो की शुरुआत से ही जद को अकांक्षा की तरफ अट्रैक्ट देखा जा रहा था हालांकि अकांक्षा जद से हमेशा दूरी मेंटेन करके रखती थी लेकिन अब उनका जद को खुलेआम किस करना सभी को हैरान कर चुका हैं।
ये भी पढ़े: 72 हूरें होने वाली है रिलीज लेकिन यह एक्टर नहीं देख पाएंगे फिल्म
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…